×

US में कामबंदी संकट खत्म, ट्रंप- 'खुशी है..डेमोक्रेट्स को समझ आ गई'

aman
By aman
Published on: 23 Jan 2018 11:50 AM IST
US में कामबंदी संकट खत्म, ट्रंप- खुशी है..डेमोक्रेट्स को समझ आ गई
X
अमेरिका में कामबंदी संकट खत्म, ट्रंप बोले- खुशी है.. डेमोक्रेट्स को समझ आ गई

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तकरीबन तीन दिनों से चल रही कामबंदी को खत्म करने के लिए अस्थाई रूप से सरकार को फंड मुहैया कराने वाले एक विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। इससे सरकार को एक पखवाड़े तक धनराशि मुहैया होगी।

बीबीसी की खबर के मुताबिक, संघीय सरकार में मंगलवार (23 जनवरी) से कामकाज शुरू होने की उम्मीद है। शनिवार से अवैतनिक अवकाश पर भेजे गए हजारों संघीय कर्मचारियों ने राहत का सांस ली है। डेमोक्रेटिक पार्टी 'अवैध युवा आव्रजकों के भविष्य' पर चर्चा के रिपब्लिकन पार्टी के आश्वासन के बाद इस विधेयक का समर्थन करने पर सहमत हो गई। संघीय सरकार को फंड मुहैया कराने की अवधि आठ फरवरी को समाप्त हो जाएगी।

मुख्य मुद्दे अभी भी अनसुलझे!

सीनेट में अल्पमत के नेता चक शूमर और बहुमत के नेता मिच मैक्कॉनेल के बीच समझौता होने के बाद प्रतिनिधि सभा और सीनेट दोनों सदनों ने सरकारी कामबंदी को समाप्त करने के लिए सोमवार को फंड मुहैया कराने वाले विधेयक को मंजूरी दे दी। प्रतिनिधि सभा में इस विधेयक के पक्ष में 266 वोट पड़े जबकि इसके खिलाफ 159 वोट पड़े। वहीं, सीनेट में इस विधेयक के पक्ष में 81 जबकि विपक्ष में 18 वोट पड़े थे। सीएनएन के मुताबिक, हालांकि, मुख्य मुद्दे अभी भी अनसुलझे हैं।

मुझे खुशी है डेमोक्रेट्स को समझ आ गई

ट्रंप ने इस विधेयक पर हस्ताक्षर करते हुए कहा, 'मुझे खुशी है कि कांग्रेस में डेमोक्रेट्स को समझ आ गई है। हम आव्रजन पर केवल तभी दीर्घकालीन समझौता करेंगे जब वह हमारे देश के लिए सही होगा।'

'ड्रीमर्स' को निर्वासित किए जाने से सुरक्षा चाहते हैं

वहीं, मैक्कॉनेल ने कहा, कि 'उनकी पार्टी आव्रजन समझौते पर विचार-विमर्श करने को तैयार है। डेमोक्रेट्स तथाकथित 'ड्रीमर्स' को निर्वासित किए जाने से सुरक्षा चाहते हैं।' बता दें, कि 'ड्रीमर्स' उन लोगों को कहा जाता है, जो बहुत ही छोटी उम्र में अन्य देशों से आकर अमेरिका में बस गए थे।

आईएएनएस



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story