×

England Queen Elizabeth: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ हुईं कोरोना संक्रमित, बकिंघम पैलेस ने दी जानकारी

England Queen Elizabeth: इंग्लैंड की क्वीन एलिजाबेथ कोरोनावायरस से संक्रमित पाई गई हैं। ब्रिटिश राजघराने का शाही अवास बकिंघम पैलेस ने रविवार को एक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की है। बयान के अनुसार, महारानी एलिजाबेथ में कोरोना के हल्के लक्ष्ण पाए गए हैं।

Krishna Chaudhary
Written By Krishna ChaudharyPublished By Deepak Kumar
Published on: 20 Feb 2022 7:57 PM IST
England Queen Elizabeth
X

इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ। (Social Media)

England Queen Elizabeth: इंग्लैंड की क्वीन एलिजाबेथ (Queen Elizabeth of England) कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाई गई हैं। ब्रिटिश राजघराने का शाही अवास बकिंघम पैलेस (Buckingham Palace) ने रविवार को एक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की है। बयान के अनुसार, महारानी एलिजाबेथ में कोरोना के हल्के लक्ष्ण पाए गए हैं। उनकी सेहत पर स्वास्थ्य कर्मियों की पैनी नजर है। इससे पहले भी शाही घराने के लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। प्रिंस चार्ल्स (Prince Charles) औऱ कैमिला पार्कर (Camilla Parker) भी बीते दिनों कोरोना संक्रमित हुए थे।

महारानी एलिजाबेथ (Queen Elizabeth) कोरोना के प्रकोप शुरू होने के बाद पहली बार कोरोना संक्रमित हुईं हैं। जबकि प्रिंस चार्ल्स (Prince Charles) दो बार कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। क्वीन एलिजाबेथ (Queen Elizabeth) कोरोना के सभी टिकट नियमित अंतराल पर ले चुकी हैं। महल से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार उन्हें पहला डोज जनवरी 2021 में ही लग चुका था। इसके बाद आगे के सभी डोज उन्हें नियमों के अनुसार लगाए गए। बीते साल अक्टूबर में अचानक उनकी तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। हालांकि इसके बाद से उनकी सेहत अच्छी बतायी जा रही है।

महल के कई लोग पाए गए थे कोरोना संक्रमित

95 वर्ष की इंग्लैंड क्वीन एलिजाबेथ (Queen Elizabeth) का ठिकाना इन दिनों विंडसर कैसल है। बीते दिनों महल से जुड़े कई लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। एलिजाबेथ (Queen Elizabeth) बतौर महारानी 70 साल पूरी कर चुकी हैं। 6 फरवरी को ही उन्होंने अपने शासन की प्लेटिनम जुबली मनायी है। इस दौरान बीते तीन माह में उन्हें पहली बार सार्वजनिक रूप से देखा गया था।

भारत में कोरोना केस

बता दें कि भारत में भी कोरोना के तीसरे लहर की रफ्तार मंद पड़ती जा रही है। बीते 24 घंटे में 20 हजार से कम मामले (Corona Case In India) दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना के 18573 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि इस दौरान मौतें सबसे अधिक दर्ज की गईं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में 673 कोरोना के मरीजों ने दम तोड़ दिया। ये आंकड़ा बीते एक सप्ताह में सबसे अधिक है।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story