TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

खाड़ी देशों के बीच है राजनयिक संकट, मिलकर करें दूर-एर्दोगान

suman
Published on: 6 Jun 2017 10:11 AM IST
खाड़ी देशों के बीच है राजनयिक संकट, मिलकर करें दूर-एर्दोगान
X

अंकारा: तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तइप एर्दोगान ने कतर और अन्य खाड़ी देशों के बीच राजनयिक संकट को दूर करने का आग्रह किया है। तुर्की के उपप्रधानमत्री नुमान के मुताबिक, एर्दोगान इस प्रक्रिया के समाधान में सक्रिय रूप से शामिल हैं। उन्होंने इस संबंध में कई मुस्लिम और पश्चिमी देशों से फोन पर बात भी की है।

आगे...

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने नुमान के हवाले से बताया, "तुर्की इस समस्या के समाधान का हरसंभव प्रयास करेगा।" उन्होंने बताया कि तुर्की इस समाधान के लिए कतर के साथ सभी राजनयिक माधय्मों को खुला रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

आगे...

गौरतलब है कि सोमवार को सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन, मिस्र, यमन, लीबिया और मालदीव्स ने कतर पर आतंकवाद को सहयोग देने का आरोप लगाकर उससे राजनयिक संबंध तोड़ दिए थे। तुर्की के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर इस घटनाक्रम पर दुख जताया।

सौजन्य:आईएएनएस



\
suman

suman

Next Story