TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मैत्रीपूर्ण संबंधों के बावजूद हम यूरोप, अमेरिका के भरोसे नहीं रह सकते- एंजेला मर्केल

suman
Published on: 29 May 2017 11:15 AM IST
मैत्रीपूर्ण संबंधों के बावजूद हम यूरोप, अमेरिका के भरोसे नहीं रह सकते- एंजेला मर्केल
X

बर्लिन: जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल का कहना है कि अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में उनके अनुभव से उन्हें लगता है कि यूरोप पूरी तरह से अमेरिका और अन्य साझेदारों के भरोसे नहीं रह सकता। मर्केल ने रविवार को म्यूनिख में कहा, 'वह समय खत्म हो गया है जब हम अन्य के भरोसे रहते थे।

सीएनएन ने मर्केल के हवाले से बताया,'मैंने पिछले कुछ दिनों में अनुभव किया है और इसके आधार पर मैं कह रहा हूं कि हम यूरोपवासियों को अपने दम पर ही रहना चाहिए।'

आगे...

पिछले सप्ताह जी7 सम्मेलन में मर्केल, ट्रंप को पेरिस जलवायु समझौते में बने रहने पर समझाने में असफल रही। ट्रंप ने इसके बाद ट्वीट कर कहा कि वह इस पर अगले सप्ताह अंतिम फैसला लेंगे। सीएनएन के मुताबिक, मर्केल ने कहा कि यूरोपवासी अमेरिका, ब्रिटेन और अन्य के साथ मैत्रीपूर्ण ढंग से काम करना जारी रखेंगे।

आगे...

मर्केल ने कहा, "हमें यह समझने की जरूरत है कि हमें अपने भविष्य के लिए खुद ही लड़ना होगा।" यदि मर्केल की पार्टी इस साल के अंत में होने वाले चुनाव में विजयी होती है तो मर्केल चौथी बार चांसलर बनी रहेंगी।

सौजन्य: आईएएनएस



\
suman

suman

Next Story