TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

EU ने लीबिया में जारी हिंसा की निंदा की

Manali Rastogi
Published on: 23 Sept 2018 9:08 AM IST
EU ने लीबिया में जारी हिंसा की निंदा की
X

त्रिपोली: लीबिया में यूरोपीय संघ (ईयू) के प्रतिनिधिमंडल और लीबिया के ईयू मिशन के प्रमुख ने शनिवार को त्रिपोली में हिंसा की निंदा की। दो ईयू समूहों ने संयुक्त बयान में कहा, "ईयू प्रतिनिधिमंडल और लीबिया में ईयू मिशन के प्रमुख त्रिपोली में हिंसा की कड़ी निंदा करते हैं। इन हिंसाओं की वजह से बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई है, लोग घायल हुए हैं और विस्थाति हुए हैं।"

यह भी पढ़ें: ईरान के साथ आतंकवाद रोधी सहयोग के लिए तैयार : पुतिन

उन्होंने लीबिया के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत घसन सलामे के प्रयासों को भी सराहते हुए लीबिया संकट के लिए राजनीतिक समाधान के महत्व पर जोर दिया।

लीबिया में साल 2011 में पूर्व नेता मुअम्मर गद्दाफी के तख्तापलट के बाद से ही असुरक्षा और हिंसा का दौर जारी है।

--आईएएनएस



\
Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story