×

ईयू ने अमेरिकी सामान पर आयात शुल्क लगाया

shalini
Published on: 22 Jun 2018 9:51 AM IST
ईयू ने अमेरिकी सामान पर आयात शुल्क लगाया
X

लंदन: यूरोपीय संघ (ईयू) ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापार नीति पर हमला करते हुए अमेरिकी सामानों पर आयात शुल्क लगा दिया है। बीबीसी के मुताबिक, 2.4 अरब पाउंड के अमेरिकी सामान पर लगा शुल्क शुक्रवार से प्रभावी हो गया।

बोर्बोन व्हिस्की, मोटरसाइकिल और संतरे के जूस जैसे उत्पादों पर शुल्क लगाया गया है।

WHAT! शूटिंग के दौरान अचानक बिगड़ी सनी की तबीयत, जानें वजह

फीफा विश्व कप: अर्जेंटीनी डिफेंस को नेस्तनाबूद कर क्रोएशिया नॉकआउट में

यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष जीन क्लॉड जंकर ने कहा कि अमेरिका द्वारा ईयू पर लगाए गए शुल्क सभी तर्को से अलग है।

ट्रंप प्रशासन ने मार्च में ऐलान किया था कि वह अमेरिका पर इस्पात पर 25 फीसदी और एल्यूमिनियम पर 10 फीसदी शुल्क लगाएगा।

जंकर ने डबलिन में आयरलैंड की संसद को संबोधित करते हुए कहा, "हम दोबारा संतुलन बैठाने और सुरक्षा के लिए जो बन पड़ेगा वह करेंगे।"



shalini

shalini

Next Story