×

Trump- Zelenskyy Meeting: यूरोप ने अमेरिका को दिखाई आँखें, जेलेंस्की को दिया एकतरफा समर्थन

Trump- Zelenskyy Meeting: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच ओवल ऑफिस में हुई तीखी बहस के बाद पूरा यूरोप खुलकर यूक्रेन के समर्थन में आ गया है। बहस के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, स्वीडन के प्रधानमंत्री उल्फ क्रिस्टेरसन और एस्टोनिया के विदेश मंत्री मार्गस त्साहक्ना ने स्पष्ट रूप से रूस के खिलाफ अपने रुख स्पष्ट कर दिया है।

Newstrack          -         Network
Published on: 1 March 2025 8:34 AM IST (Updated on: 1 March 2025 9:12 AM IST)
Trump- Zelenskyy Meeting: यूरोप ने अमेरिका को दिखाई आँखें, जेलेंस्की को दिया एकतरफा समर्थन
X

Trump- Zelenskyy Meeting: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच ओवल ऑफिस में हुई तीखी बहस के बाद पूरा यूरोप खुलकर यूक्रेन के समर्थन में आ गया है। बहस के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, स्वीडन के प्रधानमंत्री उल्फ क्रिस्टेरसन और एस्टोनिया के विदेश मंत्री मार्गस त्साहक्ना ने स्पष्ट रूप से रूस के खिलाफ अपने रुख स्पष्ट कर दिया है। इन नेताओं ने शांति की राह में रूस के आक्रामक नीति को सबसे बड़ी बाधा बताया और कहा कि पुतिन की नीतियों के कारण ही युद्ध जारी है। एस्टोनिया के विदेश मंत्री ने आग बढ़कर यह भी कहा दिया कि यूरोप के पास पर्याप्त संसाधन हैं जो यूक्रेन की मदद कर सकते हैं।

इसके अलावा स्पेन, लात्विया, लिथुआनिया, जर्मनी और पोलैंड जैसे देशों ने भी यूक्रेन के प्रति अपने समर्थन की पुष्टि की और युद्ध में उसकी मदद जारी रखने का वादा किया। यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख ने इस समय सुरक्षा की महत्वपूर्ण जरूरतों को सामने रखते हुए कहा कि बिना ठोस सुरक्षा गारंटी के युद्ध फिर से शुरू हो सकता है।

वहीं, फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने कहा कि यूक्रेन को सहायता देने के फैसले पर यूरोपीय देशों का रुख पहले ही सही था और उन्होंने यह भी कहा कि रूस के खिलाफ प्रतिबंधों को जारी रखा जाना चाहिए। उन्होंने इस वैश्विक सहयोग को एक सामूहिक जिम्मेदारी बताया जिसमें यूरोप, अमेरिका, कनाडा और जापान शामिल हैं।

जर्मन चांसलर ने कहा कि किसी भी यूक्रेनी से अधिक किसी के अंदर भी शांति की चाहत नहीं होगी और हम सभी मिलकर एक न्यायपूर्ण और स्थायी शांति की दिशा में काम कर रहे हैं। यूरोपीय नेताओं ने यह भी पुष्टि की कि वे पूरी तरह से यूक्रेन के साथ खड़े हैं और इस कठिन समय में उनके साथ सहयोग जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

साथ ही आयरलैंड और लात्विया ने भी यूक्रेन को भी अपना समर्थन दिया। स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज और पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने भी यूक्रेन के समर्थन में कड़ा संदेश दिया और कहा कि उनकी सरकार इस युद्ध में यूक्रेन का समर्थन करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। यूरोपीय संघ के उच्च प्रतिनिधि ने यूरोप से एकजुट होकर इस संघर्ष में बड़ा कदम उठाने की अपील की और कहा कि यह समय है जब यूरोप को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। चाहे परिस्थितियां कितनी भी चुनौतीपूर्ण क्यों न हों।




Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story