TRENDING TAGS :
Imran Khan: पाकिस्तान में इमरान खान की मुसीबतें बढ़ीं, गैर जमानती वारंट जारी, कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी
Imran Khan: इस्लामाबाद की एक अदालत ने तोशाखाना के मामले में इमरान के खिलाफ गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है। पीटीआई के मुखिया इमरान खान को आज चार अलग-अलग मामलों में विभिन्न अदालतों में पेश होना था।
Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुसीबतें फिर बढ़ गई हैं। इस्लामाबाद की एक अदालत ने तोशाखाना के मामले में इमरान के खिलाफ गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है। पीटीआई के मुखिया इमरान खान को आज चार अलग-अलग मामलों में विभिन्न अदालतों में पेश होना था। इमरान खान अन्य मामलों की सुनवाई के लिए तो अदालत में पेश हुए मगर तोशाखाना मामले में सुनवाई के दौरान वे अदालत में पेश नहीं हुए। इस पर इस्लामाबाद की एक सत्र अदालत ने कड़ा रुख अपनाते हुए इमरान खान के खिलाफ गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया। इस कदम के बाद पाकिस्तान में एक बार फिर टकराव की स्थिति पैदा होती दिख रही है क्योंकि इमरान खान की किसी भी समय गिरफ्तारी हो सकती है।
तोशाखाना मामले में जारी हुआ वारंट
पीटीआई के मुखिया इमरान खान को पिछले साल बहुमत न होने के कारण प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे के बाद इमरान खान लगातार मुसीबतों में घिरते जा रहे हैं क्योंकि उनके खिलाफ कई केस दर्ज किए जा चुके हैं। मंगलवार को इमरान खान के खिलाफ चार मामलों की सुनवाई होनी थी। विदेशी फंडिंग और आतंकवाद से जुड़े एक केस में इमरान खान को जमानत मिल गई।
इसी तरह हत्या की कोशिश वाले मामले में भी इमरान खान की जमानत याचिका मंजूर कर ली गई मगर तोशाखाना मामले में इमरान खान अदालत में पेश नहीं हुए। इमरान खान पर प्रधानमंत्री रहने के दौरान मिले कई उपहारों को बेचने का आरोप है। तोशाखाना मामले में अदालत में पेश न होने पर कोर्ट ने कड़ा रुख अख्तियार किया और इमरान खान के खिलाफ गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया।
पेशी से छूट की मांग खारिज
इस्लामाबाद की सत्र अदालत के न्यायाधीश इकबाल ने इमरान खान को पेशी से छूट देने की मांग खारिज कर दी। पीटीआई की कानूनी टीम की ओर से इमरान खान को अदालत में व्यक्तिगत रूप से पेश होने से छूट देने की मांग की गई थी। पीटीआई के वकील अली बुखारी का कहना था कि उनके मुवक्किल इमरान खान अन्य मामलों की सुनवाई के दौरान पेशी के लिए गए हुए हैं। इसलिए वे अदालत में पेश नहीं हो पाएंगे।
उन्होंने मामले की सुनवाई पांच दिनों तक स्थगित रखने की मांग भी की थी। हालांकि अदालत उनकी इस मांग से सहमत नहीं हुई और इमरान के पेश न होने पर उनके खिलाफ गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया।
पाकिस्तान में फिर टकराव के हालात
इमरान के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद पाकिस्तान में एक बार फिर तनातनी बढ़ने के आसार दिख रहे हैं। पिछले दिनों में इमरान के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया था मगर गिरफ्तारी से पहले पीटीआई के हजारों कार्यकर्ताओं का हुजूम इमरान के घर पर जुट गया था। बाद में इमरान को अदालत से राहत मिल गई थी। अब एक बार फिर टकराव के हालात पैदा होते दिख रहे हैं।
पाकिस्तान में इमरान की गिरफ्तारी को आसान नहीं माना जा रहा है क्योंकि इसके बाद बड़ा बवाल होना तय माना जा रहा है। जानकारों का मानना है कि यदि पुलिस प्रशासन की ओर से इस दिशा में कदम उठाया जाता है तो पीटीआई कार्यकर्ताओं के साथ टकराव होना तय है। इमरान के खिलाफ वारंट जारी होने के बाद पुलिस और सरकार के शीर्ष स्तर पर विचार-विमर्श का दौर चल रहा है। सबकी निगाहें सरकार की ओर से उठाए जाने वाले अगले कदम पर लगी हुई हैं।