×

द.कोरिया की पूर्व प्रथम महिला और महिला अधिकार कार्यकर्ता ली ही हो का निधन

दक्षिण कोरिया के दिवंगत राष्ट्रपति किम डेई-जुंग की पत्नी और महिला अधिकार कार्यकर्ता ली ही हो का निधन हो गया। वह 96 वर्ष की थी। ली के सहयोगियों ने बताया कि कैंसर से जूझ रही ली का सोमवार को सियोल में निधन हो गया।

PTI
By PTI
Published on: 11 Jun 2019 7:01 AM GMT
द.कोरिया की पूर्व प्रथम महिला और महिला अधिकार कार्यकर्ता ली ही हो का निधन
X

सियोल: दक्षिण कोरिया के दिवंगत राष्ट्रपति किम डेई-जुंग की पत्नी और महिला अधिकार कार्यकर्ता ली ही हो का निधन हो गया।

वह 96 वर्ष की थी। ली के सहयोगियों ने बताया कि कैंसर से जूझ रही ली का सोमवार को सियोल में निधन हो गया।

दक्षिण कोरिया में महिलाओं के अधिकारों के लिए काम करने के लिए जानी जाने वाली और दिवंगत राष्ट्रपति जुंग की पत्नी ली ने अपने पति के उतार-चढ़ाव भरे राजनीतिक जीवन में उन्हें पूरा समर्थन दिया।

यह भी पढ़ें......पाकिस्तान की नजरें जीत की लय बरकरार रखने पर, ऑस्ट्रेलिया वापसी को बेकरार

जब दक्षिण कोरिया में महिलाओं की शिक्षा तक सीमित पहुंच थी, उस समय ली ने देश के शीर्ष संस्थान सियोल नेशनल यूनिवर्सिटी और अमेरिका में पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने सियोल में कई महिला अधिकार संगठनों की स्थापना की।

PTI

PTI

Next Story