TRENDING TAGS :
Russia President Putin Car Explode: जेलेंस्की के पुतिन के मौत के दावे के बीच रूसी राष्ट्रपति के काफिले की कार में धमाका, उठ रहे सवाल
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के काफिले की लग्जरी कार ऑरस लिमोजिन में जोरदार धमाका हो गया। धमाके बाद लिमोजिन कार में आग लग गयी।
Russia President Putin Car Explode
Russia President Putin Car Explode: सेंट्रल मॉस्को में एफएसबी मुख्यालय के बाहर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के काफिले की लग्जरी कार ऑरस लिमोजिन में जोरदार धमाका हो गया। धमाके बाद लिमोजिन कार में आग लग गयी। इंजन से निकली आग धीरे-धीरे पूरे कार में फैल गयी और फिर एकाएक तेज धमाका हो गया।
गनीमत यह रही कि कार में धमाके की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना के बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है। ऑरस लिमोजिन कार का निर्माण रूस में ही होता है। हालांकि धमाके की वजह क्या है और धमाके के समय कार में कौन सवार था। इसका अभी तक खुलासा नहीं हो सका है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
राष्ट्रपति पुतिल के काफिले की कार में धमाके का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें साफ नजर आ रहा है कि पहले कार के इंजन में आग लगी थी जो धीरे-धीरे पूरी कार में फैल गयी और फिर तेज धमाके के साथ पूरी कार ही धूं-धूं कर जलने लगी। दमकल के मौके पर पहुंचने से पहले आस-पास मौजूद रेस्तरां और बार के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने की काफी कोशिश की। काफी दूर से ही धुंए का गुबार नजर आया।
किम जोंग को भी गिफ्ट की गयी थी यह कार
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के काफिले में शामिल ऑरस लिमोजिन कार की कीमत £275,000 बतायी जा रही है। राष्ट्रपति पुतिन इस कार का अधिकतर इस्तेमाल करते हैं। वहीं रूस के राष्ट्रपति ऑरस लिमोजिन को उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन सहित कई नेताओं को गिफ्ट भी कर चुके हैं।
जेलेंस्की का दावे पर उठ रहे सवाल
बीते दिनों यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने एक साक्षात्कार के रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की जल्द ही मौत हो जाने का दावा किया था। उन्होंने यह दावा उनके स्वास्थ्य को लेकर किया था। जेलेंस्की ने कहा था कि रूस के राष्ट्रपति की सेहत इन दिनों बिल्कुल भी ठीक नहीं हैं। जल्द ही उनकी मौत हो सकती है। उनकी मौत हो जाने के बाद सारे संघर्ष भी खत्म हो जायेंगे।