×

ताइवान की मेट्रो ट्रेन में जोरदार धमाके से लगी आग, 21 यात्री घायल

Rishi
Published on: 7 July 2016 11:32 PM IST
ताइवान की मेट्रो ट्रेन में जोरदार धमाके से लगी आग, 21 यात्री घायल
X

ताइपेः ताइवान की राजधानी में एक मेट्रो ट्रेन के कोच में जोरदार धमाके के बाद आग लग गई। इस घटना में 21 लोग घायल हुए हैं। इनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

ताइवान की सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने पुलिस के हवाले से बताया कि ट्रेन के कोच में किस तरह का विस्फोटक रखा था, जिसमें अचानक जोरदार धमाका हुआ। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। न्यूज एजेंसी को ताइवान नेशनल पुलिस एजेंसी के निदेशक चेन कुओ एन ने बताया कि गुरुवार शाम को हुए धमाके में इस्तेमाल विस्फोटक छह से आठ इंच का था और पटाखे जैसा लग रहा था।

न्यूज एजेंसी की खबर में कहा गया है कि घटना के बाद ताइवान के पीएम लिन चुआन ने सरकारी एजेंसियों को टीम बनाकर इस मामले की जांच करने का आदेश दिया है। रिपोर्ट में प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से कहा गया है कि उन्होंने कोच में आग लगने से पहले जोरदार धमाके की आवाज सुनी थी। फिलहाल पुलिस इसे अभी आतंकी हमला मानने से इनकार कर रही है। उसका कहना है कि जांच के बाद ही इस बारे में साफ तौर पर कुछ कहा जा सकता है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story