TRENDING TAGS :
फेसबुक, ट्विटर ने अब 300 पेजों को किया डिलीट, ये है वजह
सैन फ्रांसिस्को : फेसबुक और ट्विटर ने मंगलवार को लगभग 300 खातों को हटा दिया। इनमें से ज्यादातर ईरान में बनाए गए खातें थे। जिस पर 'अनौपचारिक व्यवहार' का प्रचलन हो रहा था। सोशल मीडिया कंपनियों ने साइबर सुरक्षा से जुड़ी हुई कंपनी फायर आई की गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की।
ये है वजह
न्यूज एजेंसी वार्ता के अनुसार, फायर आई ने मंगलवार को बताया था कि इन खातों से ईरान के दुष्प्रचार को बढ़ावा दिया जा रहा है जिसमें सऊदी विरोधी, इजरायल विरोधी और फिलिस्तीनी समर्थक विषय शामिल हैं।
साइबर सुरक्षा नीति के प्रमुख ग्लेशर ने फेसबुक पर कहा, 'हमने अप्रमाणिक व्यवहार संचालित करने को लेकर ईरान में बनाए गए 652 पृष्ठों, समूह और खातों को हटा दिए हैं और जिसके लक्ष्य पर पश्चिम एशिया, लैटिन अमेरिका, ब्रिटेन और अमेरिका के लोग थे।' ट्विटर ने इसे 'समेकित चालबाजी' प्रयास करार दिया है।
ये भी पढ़ें...फेसबुक ने लांच किया क्लिक-टू-वाट्स एप बटन, विज्ञापनदाताओं को वाट्स एप यूजर्स तक पहुंचाएगा