TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

New York: फेसबुक ने मारिजुआना की बिक्री से जुड़े अकाउंट बंद किए

Newstrack
Published on: 7 Feb 2016 12:36 PM IST
New York: फेसबुक ने मारिजुआना की बिक्री से जुड़े अकाउंट बंद किए
X

न्यूयार्क: सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने अमेरिका के न्यू जर्सी में चिकित्सकीय उद्देश्य से मारिजुआना की बिक्री करने वाले खाते ब्लॉक कर दिए। मीडिया में आई एक खबर से यह जानकारी मिली। न्यू जर्सी में हालांकि औषधीय उद्देश्य से मारिजुआना की बिक्री को वैधता प्रदान की गई है। वेबसाइट ‘डिजिटल ट्रेंड‘ ने चिकित्सकीय मारिजुआना कार्यक्रम से जुड़े रोगी पीटर रोजेनफेल्ड के हवाले से कहा, ‘मरीजों के लिए औषधि हासिल करने के स्रोत को बिना कारण बताए, वैकल्पिक मार्ग दिए बगैर और विचार करने का मौका दिए बगैर इन साइटों को ब्लॉक करने का निर्णय काफी कठोर है।'

गौरतलब है कि न्यू जर्सी में पेसबुक के जरिए औषधीय मारिजुआना खरीदने वाले पंजीकृत मरीजों की संख्या 5,668 है। रोजेनफेल्ड ने आगे कहा, ‘किसी सोशल साइट का इससे अच्छा क्या उपयोग हो सकता है, जहां रोगी बेटे के माता-पिता औषधि और उपचार के बारे में पूछताछ कर सकते हैं।‘

​फेसबुक ने क्यों किया इन खातों को ब्लॉक

-फेसबुक ने अपनी शर्ताे एवं मानकों का उल्लंघन करने का हवाला देते हुए इन खातों को ब्लॉक किया है।

-फेसबुक के नियमों के मुताबिक यहां मादक द्रव्यों की बिक्री की इजाजत नहीं है।

-मान्यता प्राप्त औषधि विक्रेताओं के लिए फेसबुक ने कोई नियम नहीं बनाया है।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story