×

उच्च गुणवत्ता एवं भरोसेमंद समाचारों के लिए ‘न्यूज टैब’ बनाएगा फेसबुक

जुकरबर्ग ने माथियास डौफनर और जर्मनी के मीडिया दिग्गज एक्सल स्प्रिंगर के साथ प्रौद्योगिकी एवं समाज के भविष्य पर एक वीडियो बातचीत के दौरान यह बयान दिया।

SK Gautam
Published on: 2 April 2019 11:07 AM IST
उच्च गुणवत्ता एवं भरोसेमंद समाचारों के लिए ‘न्यूज टैब’ बनाएगा फेसबुक
X

वॉशिंगटन : फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग ने मंगलवार को कहा कि फेसबुक एक ‘न्यूज टैब’ पर काम कर रहा है जिसका उपयोग "उच्च गुणवत्ता एवं भरोसेमंद" पत्रकारिता को आर्थिक रूप से समर्थन देने के लिए किया जा सकता है।

जुकरबर्ग ने माथियास डौफनर और जर्मनी के मीडिया दिग्गज एक्सल स्प्रिंगर के साथ प्रौद्योगिकी एवं समाज के भविष्य पर एक वीडियो बातचीत के दौरान यह बयान दिया।

ये भी देखें:कॉल सेंटर घोटाला मामले में एक भारतीय को आठ साल की सजा

जुकरबर्ग ने कहा कि वह अपने व्यक्तिगत फीड से एक अलग उत्पाद बनाने में रुचि रखते हैं, जो ऐसे लोगों की मदद करेगा जो पेशेवर मीडिया से समाचार चाहते हैं।

जुकरबर्ग ने वीडियो में कहा, ‘‘ हम चाहते हैं यह उच्च गुणवत्ता एवं भरोसेमंद जानकारी सामने लाए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कई लोग हैं जिन्हें और समाचार चाहिए।’’ उनका मानना है कि 10 से 15 प्रतिशत फेसबुक यूजर्स की एक समर्पित ‘न्यूज टैब’ में दिलचस्पी होगी।

उन्होंने कहा, ‘‘ हम पत्रकारों की बनाई हुई खबरें नहीं दिखाएंगे।’’

ये भी देखें :चक्रवात प्रभावित मोजाम्बिक में हैजा फैला,1000 मामले सामने आए

जुकरबर्ग ने कहा, ‘‘ फेसबुक संभावित रूप से प्रकाशकों के साथ सीधा संबंध रख सकता है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनकी सामग्री उपलब्ध है।’’

(भाषा)



SK Gautam

SK Gautam

Next Story