TRENDING TAGS :
कोलंबिया में फैक्टरी में विस्फोट, चार लोगों की मौत, 29 जख्मी
फैक्टरी में तेजो या ट्रेमेक नामक स्थानीय ‘एंडियन गेम’ के लिए ‘विक्स’ बनाए जाते थे, जिसमें धातु के डिस्क को उन लक्ष्यों पर फेंका जाता है जिनमें बारूद होता है और इसके प्रभाव से उनमें विस्फोट होता है।
बोगोटा: कोलंबिया की राजधानी बोगोटा में शुक्रवार को एक फैक्टरी में विस्फोट होने से चार लोगों की मौत हो गई और 17 बच्चों समेत 29 अन्य घायल हो गए। इस फैक्टरी में बारूद रखा हुआ था।
ये भी देंखे:अदालत ने चिटफंड कंपनियों के मामले में सरकार को समिति बनाने का अंतिम मौका दिया
अग्निशमन विभाग के एक सूत्र ने बताया कि चार लोगों की मौत हुई है।
फैक्टरी में तेजो या ट्रेमेक नामक स्थानीय ‘एंडियन गेम’ के लिए ‘विक्स’ बनाए जाते थे, जिसमें धातु के डिस्क को उन लक्ष्यों पर फेंका जाता है जिनमें बारूद होता है और इसके प्रभाव से उनमें विस्फोट होता है।
ये भी देंखे:ईरान से खतरे के बीच अमेरिका तैनात कर रहा खतरनाक मिसाइल और युद्धपोत
सूत्र ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
(भाषा)
Next Story