×

पाकिस्तान की बद'किस्मत' डांसर का मर्डर, कार रोककर हमलावरों ने बरसाईं 8 गोलियां

By
Published on: 25 Nov 2016 4:14 PM IST
पाकिस्तान की बदकिस्मत डांसर का मर्डर, कार रोककर हमलावरों ने बरसाईं 8 गोलियां
X

kismat-baig

लाहौर: पाकिस्तान की फेमस डांसर किस्मत बेग की गोली मार कर हत्या कर दी गई। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक अज्ञात हमलावरों ने किस्मत की कार को रोक कर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिससे करीबन 8 गोलियां उसके शरीर में जा लगी। आनन फानन में किस्तम को लाहौर के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई। इस वारदात में उनका ड्राइवर और पीए भी जख्मी हुआ है।

क्या था मामला ?

-किस्मत बेग के ड्राइवर का कहना है कि तीन अज्ञात हमलावरों ने सबसे पहले रॉड से कार के शीशे तोड़े और फिर किस्मत बेग पर गोलियों की बरसात कर दी।

-हमलावर 9एमएम पिस्टल से लैस थे।

-गोली मारने के बाद किस्मत बेग का मोबाइल फोन और गले से सोने का चेन भी निकाल कर ले गए।

-किस्मत बेग की मां ने इसे लूट मानने से इनकार कर दिया है।

-उनका आरोप है कि बीती रात भी कुछ लोग उनकी बेटी का पीछा कर रहे थे।

-इससे पहले भी किस्मत बेग पर दो बार हमले हो चुके थे ।



Next Story