×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

PAK: ऑनर किलिंग के खिलाफ जारी हुआ फतवा, कहा- यह गैर इस्लामी है

By
Published on: 13 Jun 2016 3:35 PM IST
PAK: ऑनर किलिंग के खिलाफ जारी हुआ फतवा, कहा- यह गैर इस्लामी है
X

लाहौर: पाकिस्तान में बरेलवी पंथ से जुड़े एक संस्थान ने झूठी शान के नाम पर हत्या (ऑनर किलिंग) के खिलाफ फतवा जारी करते हुए इसे ‘गैर-इस्लामी और अक्षम्य पाप’ करार दिया है।सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल (एसआईएस) के बैनर तले उलेमा ने इसे ‘कुफ्र’ (अधर्म) करार दिया।

क्या कहा गया है फतवे में

-फतवे में कहा गया है कि अपनी पसंद से शादी करने वाली महिलाओं को जिंदा जलाना इस्लाम के खिलाफ है।

-लाहौर, एबटाबाद और मरी में हाल में झूठी शान के लिए की गई हत्याओं की निंदा करते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं पूरे समाज को हिला देती हैं।

-ऐसी घटनाओं का विरोध करते हुए पंथ ने कहा कि हम सामाजिक पतन की ओर बढ़ रहे हैं।

-परिवार की शान में हत्याएं करना अज्ञान और जिद का नतीजा है।

यह भी पढ़ें ... इफ्तार से पहले हिंदू बुजुर्ग ने बेचा खाने का सामान, पुलिस ने की पिटाई

सरकार से की गयी गुजारिश

फतवे में सरकार से गुजारिश की गई है कि वह ऐसे अपराधों को काबू करने के लिए उचित कानून लागू करें। साथ ही फतवे में महिलाओं को जलाने या हत्या करने जैसे जघन्य कृत्यों को अक्षम्य अपराध करार दिया गया और कहा गया कि महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करना इस्लामिक सरकार की जिम्मेदारी है। पाकिस्तान में पिछले साल झूठी शान के नाम पर कम से कम 1,100 महिलाओं को मारा गया।



\

Next Story