×

बगदाद के कोविड अस्पताल में लगी भीषण आग, 27 लोगों की जलकर मौत, मचा कोहराम

इराक की राजधानी बगदाद में एक कोविड 19 अस्पताल में भीषण आग गई है। इस आग में 27 लोगों की जलकर मौत हो गई है

Network
Newstrack Network NetworkPublished By Dharmendra Singh
Published on: 25 April 2021 7:58 AM IST
Fire in Covid Hospital Baghda
X

अस्पताल में आग लगने के बाद बाहर खड़ लोग (फाटो: सोशल मीडिया) 

नई दिल्ली: दुनिया भर में कोरोना महामारी ने तबाही मचा कर रख दी है। इस संकट के बीच हर दिन दिल को दहलाने वाली खबरें सामने आ रही हैं। अब इस बीचइराक की राजधानी बगदाद में एक कोविड 19 अस्पताल में भीषण आग गई है। इस आग में 27 लोगों की जलकर मौत हो गई हैजबकि 46 से ज्यादा लोग घायल है। अस्पताल के इंटेंसिव केयर यूनिट में आग लगी जहां क संक्रमित मरीज भर्ती थे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विस्फोट आॅक्सीजन सिलेंडर के भंडारण में हुआ था, जिसमें कई दर्जन लोग घायल हो गए थे। बताया जा रहा है कि इराकी राजधानी के दक्षिण-पूर्वी बाहरी इलाके में स्थित इब्न-अल-खतीब अस्पताल में दमकलकर्मी आग को बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। आग लगने के बाद मरीजऔर उनके रिश्तेदारों ने इमारत से भागने की कोशिश की।
नागरिक सुरक्षा ने मीडिया को बताया कि उन्होंने घटनास्थल पर 120 रोगियों और उनके रिश्तेदारों में से 90 लोगों को जान बचाई है, लेकिन अभी मृतकों और घायलों की सही संख्या नहीं बता सकते।




Dharmendra Singh

Dharmendra Singh

Next Story