TRENDING TAGS :
मेक्सिको: पटाखा कारखाने में विस्फोट से 19 की मौत, 40 घायल
मेक्सिको सिटी: मध्य मेक्सिको में पटाखे बनाने वाले एक छोटे कारखाने में गुरुवार को हुए दो धमाकों में 19 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दमकलकर्मी और पुलिसकर्मी भी हैं। इस घटना में 40 लोग घायल हुए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यह विस्फोट मेक्सिको के टुल्टेपेक में पटाखा कारखाने में हुआ।
यह भी पढ़ें: तन्वी सेठ को उचित प्रक्रिया के बाद पासपोर्ट जारी हुआ : मंत्रालय
नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की। घायलों में भी एक पुलिसकर्मी और एक दमकलकर्मी है, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया।
मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना निटो ने ट्विटर पोस्ट में इस घटना में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जताई। पहला विस्फोट स्थानीय समयानुसार गुरुवार को सुबह 9.30 बजे जबकि दूसरा विस्फोट उसके चंद मिनटों बाद हुआ।
--आईएएनएस
Next Story