×

जापान के हिताची में तीन मंजिला अपार्टमेंट में लगी आग, 6 की मौत

By
Published on: 6 Oct 2017 9:21 AM IST
जापान के हिताची में तीन मंजिला अपार्टमेंट में लगी आग, 6 की मौत
X

टोक्यो: जापान की एक रिहायशी इमारत में शुक्रवार को आग लगने से छह लोगों की मौत हो गई, जिसमें पांच बच्चे हैं। यह आग हिताची में तीन मंजिला इमारत में तड़के लगभ 4.30 बजे लगी और इस पर लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका।

यह भी पढ़ें: जापान पर भड़का उ. कोरिया कहा- परमाणु हथियारों से कर देंगे नष्ट

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यह आग 32 वर्षीय पुरुष ने लगाई, जिसने बाद में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर लिया। उसने जानबूझकर आग लगाई।

यह भी पढ़ें: जापान: 159 घंटे ओवरटाइम की वजह से गई महिला पत्रकार की जान

आरोपी ने पुलिस को बताया, "मैंने अपने घर में आग लगाई। इस आग में वह भी घायल हो गया। मेरी पत्नी और पांच बच्चे घर में थे।"

यह भी पढ़ें: बैडमिंटन : जापान ओपन के फाइनल में मारिन, वेई और एक्सेलसेन

मृतकों में एक महिला और तीन से छह साल के चार बच्चे और 11 साल की बच्ची है। इनके शव इमारत की पहली मंजिल में फर्श पर मिले।

-आईएएनएस



Next Story