×

फ्रांस के विदेश मंत्री ने ईरान से ‘राजनीतिक परिपक्वता’ दिखाने की अपील की

ली ड्रायन ने ‘ली पेरिसिएन’ की ओर से ऑनलाइन प्रकाशित किए गए एक साक्षात्कार में कहा, “ईरान ने विएना समझौते से खुद को अलग करने और प्रतिबंध लगाने के अमेरिका के खराब फैसले पर खराब प्रतिक्रिया दी है।”

Roshni Khan
Published on: 12 May 2019 10:41 AM IST
फ्रांस के विदेश मंत्री ने ईरान से ‘राजनीतिक परिपक्वता’ दिखाने की अपील की
X

पेरिस: फ्रांस के विदेश मंत्री जीन येव्स ली ड्रायन ने परमाणु गतिविधि शुरू करने की ईरान की चेतावनी को “खराब प्रतिक्रिया” करार दिया है और देश से “राजनीतिक परिपक्वता” दर्शाने की अपील की।

ये भी देंखे:यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर सुबह 9 बजे तक 9.28% वोटिंग

ली ड्रायन ने ‘ली पेरिसिएन’ की ओर से ऑनलाइन प्रकाशित किए गए एक साक्षात्कार में कहा, “ईरान ने विएना समझौते से खुद को अलग करने और प्रतिबंध लगाने के अमेरिका के खराब फैसले पर खराब प्रतिक्रिया दी है।”

ली ड्रायन ने कहा, “यह दुखद है कि अमेरिका अपनी प्रतिबद्धताओं का सम्मान नहीं कर रहा लेकिन ईरान को अपनी राजनीतिक परिपक्वता दिखानी चाहिए।”

ये भी देंखे:दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने किया मतदान

ईरान ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि वह 2015 में हुए एतिहासिक समझौते के तहत उसकी परमाणु गतिविधियों पर लगाई गई कुछ रोकों का पालन करना बंद कर देगा।

(भाषा)



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story