×

पाक के पूर्व PM नवाज शरीफ की पत्नी कुलसुम को हुआ गले का कैंसर

aman
By aman
Published on: 22 Aug 2017 10:14 PM GMT
पाक के पूर्व PM नवाज शरीफ की पत्नी कुलसुम को हुआ गले का कैंसर
X
पाक के पूर्व PM नवाज शरीफ की पत्नी कुलसुम को हुआ गले का कैंसर

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पत्नी कुलसुम नवाज को गले में कैंसर होने का पता चला है। पूर्व पाक पीएम के एक करीबी सहयोगी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

नवाज शरीफ के राजनीतिक सचिव डॉ. आसिफ करमानी ने एक समाचार एजेंसी को बताया, कि 'लंदन में बेगम कुलसुम के गले में कैंसर होने का पता चला है। डॉक्टरों ने कहा है कि उनके कैंसर का इलाज हो सकता है।'

अचानक इलाज के लिए गईं थीं लंदन

कुलसुम ने नवाज शरीफ के पनामा पेपर्स मामले में 28 जुलाई को शीर्ष अदालत द्वारा अयोग्य ठहराए जाने के बाद नेशनल एसेंबली के लिए पर्चा भरा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुलसुम की उम्र करीब 65 साल है। वह जांच के लिए अचानक लंदन रवाना हुई थीं। बहरहाल, उनके स्वास्थ्य के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।

कुलसुम-मरियम की अटकलें तेज

गौरतलब है, कि पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने बीते दिनों पनामा पेपर्स मामले में नवाज शरीफ को अयोग्य ठहराए जाने के बाद उनकी खाली हुई सीट से पाकिस्तान की सत्ताधारी पार्टी शरीफ की पत्नी कुलसुम या उनकी बेटी मरियम को खड़ा करने की अटकलें थीं।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story