TRENDING TAGS :
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की, कहा - वह पिता जैसे दिखते हैं
PM Modi and Donald Trump : अमेरिका में चले चुनाव राष्ट्रपति चुनाव के बीच पूर्व राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की।
PM Modi and Donald Trump : अमेरिका में चले चुनाव राष्ट्रपति चुनाव के बीच पूर्व राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने पीएम मोदी को सबसे अच्छा दोस्त बताया और कहा कि वह बाहर से ऐसे दिखते हैं जैसे आपके पिता हों। वह एक सशक्त नेता हैं।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने फ्लैग्रेंट पॉडकास्ट कार्यक्रम के दौरान वैश्विक नेताओं पर बात करते हुए पीएम मोदी के बारे में अपने विचार को साझा किया। उन्होंने कहा कि मोदी... मेरे अच्छे दोस्त हैं, वह सबसे अच्छे इंसान हैं। मोदी से पहले भारत में अस्थिरता थी। उन्होंने 2019 में ह्यूस्टन आयोजित में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम को याद किया और कहा कि बहुत ही अच्छा कार्यक्रम हुआ था। कार्यक्रम में 50 हजार से भारतीय-अमेरिकियों ने हिस्सा लिया था।
मोदी के दृढ़ रुख का किया जिक्र
उन्होंने भारत-पाकिस्तान के रिश्तों के संदर्भ में हुई बातचीत का भी जिक्र किया, लेकिन पाकिस्तान का नाम नहीं लिया। उन्होंने कहा कि भारत को जब कोई धमकी दे रहा था, तब मैने कहा था कि मुझे मदद करने दो, लेकिन मोदी ने दृढ़ रुख अपनाते हुए कहा था मैं खुद संभाल लूंगा, जरूरत पड़ी तो कुछ भी करूंगा। हमने कई सालों तक उनको हराया है।
मोदी और ट्रंप के बीच रहे घनिष्ठ संबंध
बता दें कि पीएम मोदी और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के बीच हमेशा घनिष्ठ संबंध रहे हैं। यह टेक्सास के ह्यूस्टन में आयोजित "हाउडी मोदी" कार्यक्रम में भी देखने को मिला था। इस कार्यक्रम में दोनों नेताओं ने एक दूसरे की जमकर तारीफ की थी। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने ट्रंप को "सच्चा दोस्त" कहा था, इसके बदले में ट्रंप ने उनके नेतृत्व और भारतीय प्रवासियों के योगदान की सराहना की थी।
भारत में सबसे बड़े कार्यक्रम लिया था हिस्सा
इसके बाद फरवरी 2020 में अहमदाबाद में "नमस्ते ट्रंप" कार्यक्रम आयोजित किया गया था। यह कार्यक्रम दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया था, इसमें एक लाख से अधिक लोगों ने भाग लिया था। यह अमेरिका के बाहर ट्रंप की सबसे बड़ी रैली थी। इस कार्यक्रम में ट्रंप ने मोदी के नेतृत्व और भारत की आर्थिक प्रगति की तारीफ की थी। इसके साथ ही भारत-अमेरिका दोनों देशों को जोड़ने वाले साझा लोकतांत्रिक मूल्यों पर जोर दिया था।