×

यूक्रेन में हेलीकॉप्टर हादसे में चार सैन्यकर्मियों की मौत

इस संबंध में जारी एक बयान में कहा गया है कि एमआई-8 हेलीकॉप्टर बुधवार शाम एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान पश्चिमी रिवने क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

Roshni Khan
Published on: 31 May 2019 1:54 PM IST
यूक्रेन में हेलीकॉप्टर हादसे में चार सैन्यकर्मियों की मौत
X

कीव: पश्चिमी यूक्रेन में एक सैन्य विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से चार सैन्यकर्मियों की मौत हो गई। सेना ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

ये भी देंखे:ICC WC 2019: इंग्लैंड की धमाकेदार जीत, साउथ अफ्रीका को 104 रन से हराया

इस संबंध में जारी एक बयान में कहा गया है कि एमआई-8 हेलीकॉप्टर बुधवार शाम एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान पश्चिमी रिवने क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में चालक दल के तीन सदस्यों और ग्राउंड फोर्सेज की 16वीं सैपरेट आर्मी एविएशन ब्रिगेड के कमांडर की मौत हो गई। दुर्घटना के कारणों की तत्काल जानकारी नहीं मिल सकी।

ये भी देंखे:एस-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली खरीदने से भारत अमेरीका संबंधों पर गंभीर असर पड़ेगा: अमेरिका

यूक्रेन के नये राष्ट्रपति वोलोदीमीर जेलेंस्की ने शोक जताया और नव नियुक्त जनरल स्टाफ प्रमुख रूजलन खोमचक को जांच का जिम्मा सौंपा है। राष्ट्रपति कार्यालय ने 41 वर्षीय जेलेंस्की के हवाले से कहा, “हमारी सेना को खेलों एवं अभ्यासों के दौरान अपने लोग नहीं खोने चाहिए।”

(भाषा)



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story