×

फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने ईरान, उत्तर कोरिया मुद्दे पर ट्रंप से चर्चा की

aman
By aman
Published on: 12 Jan 2018 10:48 AM IST
फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने ईरान, उत्तर कोरिया मुद्दे पर ट्रंप से चर्चा की
X
फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने ईरान, उत्तर कोरिया मुद्दे पर ट्रंप से चर्चा की

पेरिस: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने ईरान और उत्तर कोरिया मामलों पर अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर चर्चा की। फ्रांसीसी राष्ट्रपति के कार्यालय की ओर से बयान के मुताबिक, मैक्रों ने गुरुवार को ट्रंप से फोन पर हुई वार्ता में 2015 में हुई ईरान परमाणु समझौते के क्रियान्वयन में सहयोग देने की प्रतिबद्धता जताई।

मैक्रों ने कहा, 'इस समझौते के साथ ही ईरान के बैलिस्टिक कार्यक्रम को लेकर उसके साथ प्रखर बातचीत होनी चाहिए ताकि मध्यपूर्व में स्थिरता लाई जा सके।' इसके साथ ही मैक्रों ने उत्तर और दक्षिण कोरिया के बीच ऐतिहासिक वार्ता को एक सकारात्मक संकेत बताते हुए इसकी सराहना की।

आईएएनएस



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story