×

दरिंदगी की हद! कपल अपने ही गोद लिए बच्चे से करते थे रेप, कुछ इस तरह हुआ खुलासा

Gay Couple: एक समलैंगिक दंपति ने अपने ही गोद लिए बच्चों के साथ रेप किया है।

Network
Newstrack Network
Published on: 25 Dec 2024 1:59 PM IST
Gay Couple
X

Gay Couple

Gay Couple: जार्जिया से बेहद संवेदनशील मामला निकल के सामने आया है। जहाँ एक समलैंगिक दंपति ने अपने ही गोद लिए बच्चे के साथ रेप किया। बाद में जब पुलिस ने खुलासा किया तो मामला कोर्ट तक गया। जहाँ कोर्ट ने दंपति को 100 साल की सजा सुनाई। और कोर्ट ने कहा कि यह बेहद घृणित कार्य है जिसके लिए अपराधियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

अमेरिका के जॉर्जिया में जो गे कपल रहता था उनका नाम विलियम डेल जुलॉक और जाचरी जेकोबी ज़ुलॉक है। जो अपने ही गोद लिए बच्चों के साथ रेप करते थे। पुलिस ने इस बात का खुलासा उनके घर से कई तस्वीरें और वीडियो से किया। बता दें कि सजा देने के साथ कोर्ट ने यह भी कहा कि दोनों में से कोई भी अपनी 100 साल की सजा के दौरान पैरोल के लिए पात्र नहीं होगा।

यह पूरा मामला जुलाई 2022 में सामने आया जब जॉर्जिया ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (जीबीआई) ने वाल्टन काउंटी शेरिफ कार्यालय (डब्ल्यूसीएसओ) से संपर्क किया था। जिसके बाद कपल के खिलाफ सर्च वारंट जारी किया गया। दोनों के खिलाफ बाल दुर्व्यवहार के पर्याप्त सबूत सामने आए।

सजा के दौरान कोर्ट ने क्या कहा

यह मामला जब कोर्ट पहुंचा तब पुलिस ने घर के अंदर बाल यौन शोषण की फुटेज, सात टेराबाइट से अधिक डिजिटल सबूत, ग्राफिक फोटो और वीडियो वाले फोन दिखाए थे। जिसको देखते हुए अदालत ने कहा कि इस बात पर ज्यादा जोर नहीं दिया जा सकता कि हमारे समाज के लिए जरूरतमंद बच्चों को गोद लेने के इच्छुक लोगों का होना कितना महत्वपूर्ण है, लेकिन जो कोई दुर्व्यवहार करता है, वो बेहद कड़ी सजा और कई वर्षों की जेल का हकदार है। अदालत ने सजा सुनाने के दौरान ही गे कपल विलियम डेल जुलॉक और जेकोबी जुलॉक के घर को ‘हॉरर का घर’ घोषित कर दिया। जिसमें कहा गया कि दंपति ने अपनी बेहद बुरी इच्छाओं को हर चीज और बाकी सभी से ऊपर प्राथमिकता दी।

एजेंसी से कपल ने लिया था गोद

गे कपल ने जिन बच्चों को गोद लिया था उनकी उम्र 12 और 10 साल है। उन्होंने एक एजेंसी के जरिये बच्चों को गोद लिया था। इस जोड़े ने भाइयों का पालन-पोषण अटलांटा में किया। दुनिया को जो दिखाई नहीं दिया वह था एक पिक्चर-परफेक्ट परिवार की आड़ में किए गए अकथनीय अत्याचार। बता दें कि जाचरी एक बैंकर था और विलियम एक सरकारी कर्मचारी था। दोनों ने अपने अंदर ऐसी इच्छा पाल रखी थी कि कम उम्र के लड़कों के साथ यौन संबंध बनाना और उनका वीडियो बनाना।



Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story