×

लीबिया में चुनाव के लिए जर्मनी 23.3 लाख डॉलर देगा : संयुक्त राष्ट्र

Manali Rastogi
Published on: 16 Sept 2018 8:30 AM IST
लीबिया में चुनाव के लिए जर्मनी 23.3 लाख डॉलर देगा : संयुक्त राष्ट्र
X

त्रिपोली: लीबिया में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) ने शनिवार को कहा कि त्रिपोली में चुनाव कार्यक्रमों के लिए जर्मनी 20 लाख यूरो (23.3 लाख डॉलर) मुहैया कराएगा।

यह भी पढ़ें: सऊदी अरब ने हौती विद्रोहियों की मिसाइल नष्ट की

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने यूएनडीपी के बयान के हवाले से बताया कि लीबिया में जर्मनी के राजदूत ओलिवर ओकजा ने कहा कि इसका उद्देश्य 2018 से 2020 के बीच लीबिया में नगर पालिका चुनावों के संचालन में नगर पालिका चुनावों के लिए केंद्रीय समिति (सीसीएमसीई) की मदद करना है।

सीसीएमसीई ने गुरुवार को बताया कि दक्षिणपश्चिमी लीबिया के शहरों बानी वालिद और देर्ज शहरों में नगरपालिका चुनावों की घोषणा की।

--आईएएनएस



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story