×

जब खेल के मैदान में भूतों ने जमा लिया कब्‍जा तब क्‍या हुआ?

Newstrack
Published on: 9 Jun 2016 4:14 PM IST
जब खेल के मैदान में भूतों ने जमा लिया कब्‍जा तब क्‍या हुआ?
X

[nextpage title="next" ]

bhoot

खेल के मैदान में जब खिलाड़ियों की जगह सिर्फ भूत दिखें तो ये नजारा कैसा होगा। जापान के बेसबॉल मैदान में मैच के दौरान लोगों को 'भूत' नजर आए। यह नजारा देख स्टेडियम में मौजूद हर शख्स की आंखें फटी की फटी रह गईं।

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

horor

दरअसल निप्पोन हैम फाइटर्स और याकूल्ट स्वॉलोव के बीच बेसबॉल मैच की शुरुआत में हॉरर फिल्मों के दो किरदारों सदाको (द रिंग की भूत) और कयाको (द ग्रज की डायन) ने मैदान में पहुंचकर दर्शकों को चौंका दिया। इससे दर्शक अपनी सीट पर खड़े होकर यह नजारा देखने लगे।

बेसबॉल मैच के लिए जब चीयरलीडर्स वॉर्मअप कर रहे थे, उसी समय स्टेडियम की बड़ी स्क्रीन खाली हो जाती है और द रिंग सीरीज की भूत सदाको सफेद लंबे ड्रेस में मैदान में घुस जाती है। उसका चेहरा लंबे बालों से ढंका हुआ था।

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

japan

-सदाको के बाद एक और डरावना पात्र कयाको (द ग्रज सीरीज की डायन) छोटे भूत ताशियों के साथ मैदान में आती है।

-सदाको 96 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ते हुए आती है और कयाको की ओर गेंद फेंकती है।

-कयाको गेंद को मारती है लेकिन अपने मुड़े हुए पैरों की वजह से दौड़ नहीं पाती। वह तोशिओं को पास देती है, जो पहले बेस तक दौड़ पूरी करता है।

-यह पूरा मैच आगामी नई फिल्म 'सदाको vs कयाको' के प्रोमोशन के लिए किया गया था जो 18 जून को जापान में रिलीज होगी।

-जापान में बेसबॉल जितना लोकप्रिय है, लोगों में उतनी ही दीवानगी हॉरर फिल्मों को लेकर भी है।

[/nextpage]



Newstrack

Newstrack

Next Story