×

डोनाल्ड ट्रंप वाइट हाउस में सम्मानित करेंगे गोल्फर टाइगर वुड्स को

ट्रंप के इस फैसले को हालांकि नस्ली राजनीति से जोड़कर देखा जा रहा है क्योंकि वुड्स अश्वेत गोल्फर हैं। वुड्स के पिता अश्वेत थे जबकि माता थाईलैंड मूल की हैं।

Roshni Khan
Published on: 5 May 2019 12:40 PM IST
डोनाल्ड ट्रंप वाइट हाउस में सम्मानित करेंगे गोल्फर टाइगर वुड्स को
X

वाशिंगटन: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को वाइट हाउस में दिग्गज गोल्फर टाइगर वुड्स को अमेरिका के सबसे बड़े नागरिक सम्मान ‘प्रेजिडेंशियल मेडल आफ फ्रीडम’ से सम्मानित करेंगे।

ट्रंप ने पिछले महीने मास्टर्स टूर्नामेंट जीतने पर भी वुड्स को बधाई दी थी।

ये भी देंखे:बॉक्सऑफिस फ्लॉप के बाद आमिर खान बनेगें ‘लाल सिंह चड्ढा’

ट्रंप के इस फैसले को हालांकि नस्ली राजनीति से जोड़कर देखा जा रहा है क्योंकि वुड्स अश्वेत गोल्फर हैं। वुड्स के पिता अश्वेत थे जबकि माता थाईलैंड मूल की हैं।

राष्ट्रपति ट्रंप इससे पहले अश्वेत एनबीए खिलाड़ियों और अमेरिकी फुटबाल खिलाड़ियों से भिड़ चुके हैं लेकिन वह हमेशा से वुड्स के प्रशंसक रहे हैं।

ये भी देंखे:कश्मीर भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल नहीं तोड़ सकता : शाह

अपने शानदार करियर के दौरान वुड्स राजनीति से दूर रहे लेकिन मौका मिलने पर वह डेमोक्रेट राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और बराक ओबामा तथा रिपब्लिकन राष्ट्रपति एचडब्ल्यू बुश और ट्रंप के साथ हाथ आजमाने से पीछे नहीं हटे।

(भाषा)



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story