×

Gambia Cough Syrup Death: गाम्बिया सरकार ने जहरीले सिरप के सफाए का छेड़ा अभियान, घर घर चल रही तलाशी

Gambia Cough Syrup Death: विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा चेतावनी जारी करने के बाद में गाम्बिया में भारत में बनी कप सीरप का विरोध शुरु हो गया है।

Jugul Kishor
Published on: 7 Oct 2022 10:04 AM GMT
Gambia Cough Syrup Death
X

गाम्बिया सरकार ने छेड़ा अभियान घर घर से हटा रही भारतीय सिरप

Gambia Cough Syrup Death: गाम्बिया में कप सीरप पीने से 66 बच्चों की मौत हो गई। जिसके बाद में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत की एक दवा कंपनी को लेकर सचेत किया है कि भारत में बनाई गई चार कोल्ड कप सीरप बच्चों के लिए जानलेवा साबित हो सकती हैं। इन चारों कप सीरपों की भारत की कंपनी मेडिन फार्मासुटिकल्स लिमिटेड ने बनाया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा चेतावनी जारी करने के बाद में गाम्बिया में भारत में बनी कप सीरप का विरोध शुरु हो गया है। गांबिया ने भारत में निर्मित कप सीरप के खिलाफ घर-घर जाकर अभियान शुरु कर दिया है, कि भारत में निर्मित कप सीरप को अपने घरों से बाहर फेंक दें। भारत में निर्मित कप सीरप का यदि अगर उपयोग करेंगे तो यह आपके लिए जानलेवा साबित हो सकती है। गाम्बिया में यह कैंपेन रेड क्रास सोसायटी के साथ में मिलकर चलाया जा रहा है। इस अभियान में सैकड़ों की संख्या में युवा घर घर जाकर भारत में निर्मित सीरप घरों से इकठ्ठा कर रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गाम्बिया के हेल्थ डायरेक्टर मुस्तफा बिट्टाये ने इस बात को साफ किया है कि गाम्बिया के अंदर किसी भी बच्चे की मौत भारत में निर्मित सीरप पीने से नहीं हुई हैं। गाम्बिया में जिन 66 बच्चों की मौत हुई है, इनकी किडनी में गंभीर समस्या होने के कारण मौत हुई है।

भारत में निर्मित कप सीरफ के खिलाफ जांच शुरु

विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा चेतावनी जारी करने के बाद में हरियाणा राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के निर्देश पर सोनीपत स्थित मेडेन फार्मास्यूटिकल कंपनी के चारों कप सीरपों के सैंपल लिए गए हैं। यह सैंपल डीसीजीआई और हरियाणा के फूड एवं ड्रग्स प्रशासनिक विभाग ने इकठ्ठे किय हैं। चारों कप सीरपों के सैंपलों को कोलकाता स्थित केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला में भेजा गया है। हरियाणा सरकार का इस पूरे मामले पर कहना है कि केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला की रिपोर्ट आने के बाद में ही निर्णय लिया जाएगा कि आगे क्या करना है।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story