×

संयुक्त राष्ट्र का बयान- ग्रीनहाउस गैस ने मारी छलांग, नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची

ग्रीन हाउस गैसों का उत्सर्जन अब रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। ग्रीन हाउस गैस जलवायु परिवर्तन में वृद्धि करने वाली मुख्य गैस है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वर्ल्ड मेट्रोलॉजिकल ऑर्गनाइजेशन (डब्लूएमओ) की रिपोर्ट सामने आई है।

Manali Rastogi
Published on: 23 Nov 2018 8:06 AM GMT
संयुक्त राष्ट्र का बयान- ग्रीनहाउस गैस ने मारी छलांग, नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची
X
Greenhouse gas

संयुक्त राष्ट्र: ग्रीन हाउस गैसों का उत्सर्जन अब रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। ग्रीन हाउस गैस जलवायु परिवर्तन में वृद्धि करने वाली मुख्य गैस है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वर्ल्ड मेट्रोलॉजिकल ऑर्गनाइजेशन (डब्लूएमओ) की रिपोर्ट सामने आई है, जिससे ये खुलासा हुआ है कि कार्बन डाई ऑक्साइड (सीओ 2), मीथेन और नाइट्रस ऑक्साइड काफी ऊंचे स्तर पर पहुंच चुकी है। बता दें इनका स्तर अब पूर्व औद्योगिक स्तर से काफी ऊपर आ गया है।

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश चुनाव: कमलनाथ के गढ़ में गरजेंगे शाह, शिवराज के गढ़ में हुंकार भरेंगे राहुल

वहीं, इस मामले में डब्लूएचओ के महासचिव पेटीरी तालास का कहना है कि धरती ने कुछ सालों पहले कार्बन डाई ऑक्साइड की तुलनात्मक सघनता का अनुभव किया था, जोकि तब 3-5 एम थी। तब 2-3 सेंटीग्रेड ही तापमान गर्म था। इसके अलावा अब की तुलना में समुद्र का स्तर भी 10 से 20 मीटर ऊंचा था। अब साइंस स्पष्ट है।

यह भी पढ़ें: …जब सलमान खान ने गृहमंत्री रिजिजू संग चलाई 10 किमी साइकिल

उन्होंने ये भी कहा कि धरती पर कार्बन डाई ऑक्साइड और ग्रीनहाउस गैसों में बिना कटौती किए जलवायु परिवर्तन का खतरा तेजी से बढ़ जाएगा, जिसका प्रभाव अपरिवर्तनीय होगा। ऐसे में कार्रवाई के मौके भी एक-एक करके बंद होते जा रहे हैं। अगर आकड़ों की बात करें तो इंडस्ट्रियल रेवोलुशन से पहले की तुलना में कार्बन डाई ऑक्साइड का स्तर साल 2017 तक 405.5 प्रति 10 लाख हिस्से के वैश्विक औसत पर पहुंच गया है, जोकि ढाई गुना ज्यादा है।

यह भी पढ़ें: PM के मध्यप्रदेश दौरे को लेकर कांग्रेस बोली- किसानों पर गोली चली थी तब कहां थे?

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story