×

काबुल के टीवी स्टेशन में बंदूकधारी का तांडव, फायरिंग में कई मौत

Gagan D Mishra
Published on: 7 Nov 2017 3:39 PM IST
काबुल के टीवी स्टेशन में बंदूकधारी का तांडव, फायरिंग में कई मौत
X
काबुल के टीवी स्टेशन बंदूकधारी का तांडव, फायरिंग में कई मौत

काबुल: काबुल के टीवी स्टेशन में मंगलवार को हुए धमाके और गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक सुरक्षा सूत्र के हवाले से बताया कि शहर के पुलिस जिला 8 के पास स्थित चमन-ए-हुजुरी में शमशाद टीवी के मुख्यालय में हुए हमले में कम से कम चार बंदूकधारी शामिल हैं।

बीबीसी के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि पुलिस की वर्दी में आए हमलावरों ने इमारत में घुसते ही ग्रेनेड फेंके और गोलियां चलाईं।

सुरक्षा सूत्र ने कहा, "एक हमलावर ने इमारत के पहले द्वार पर अपने विस्फोटक पेटी से विस्फोट किया जिससे बंदूकधारियों के दूसरे समूह के इमारत में घुसने का रास्ता बन गया। हमले के तुरंत बाद क्राइसिस रिस्पांस यूनिट (सीआरयू) बल घटनास्थल पर पहुंचे और आतंकवादियों को खत्म करने के लिए जवाबी हमला किया।"

शमशाद टीवी के एक पत्रकार हशमत इस्तंकजई वहां से निकलने में कामयाब रहे। उन्होंने बीबीसी का बताया कि हमलावर अभी भी इमारत के अंदर ही हैं (दोपहर के करीब 1 बजे) और गोली चलने की आवाज भी सुनाई दे रही है।

उन्होंने कहा, "मेरे कुछ सहकर्मी मारे गए और कुछ घायल हुए हैं। मैं भागने में सफल रहा।"

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, एक हमलावर और एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। हताहत हुए लोगों की संख्य बढ़ सकती है क्योंकि गोलीबारी अभी जारी है।

सुरक्षाकर्मी इमारत पर नियंत्रण स्थापित करने की कोशिश कर रहे है। हमले के तुरंत बाद शमशाद टीवी ने प्रसारण बंद कर दिया। इमारत में 100 से अधिक कर्मचारियों के फंसे होने की आशंका है।

अभी तक किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

--आईएएनएस



Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story