×

मास्टर माइंड हाफिज सईद! टेरर फंडिंग केस में अभी तक नहीं हो सका आरोप तय

मुंबई आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड और प्रतिबंधित जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद के खिलाफ लाहौर की आतंकवाद रोधी अदालत आतंकवाद के वित्त पोषण के आरोप तय नहीं कर सकी।

Harsh Pandey
Published on: 7 Dec 2019 6:43 PM IST
मास्टर माइंड हाफिज सईद! टेरर फंडिंग केस में अभी तक नहीं हो सका आरोप तय
X

लाहौर: मुंबई आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड और प्रतिबंधित जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद के खिलाफ लाहौर की आतंकवाद रोधी अदालत आतंकवाद के वित्त पोषण के आरोप तय नहीं कर सकी।

शनिवार को अधिकारी आश्चर्यजनक रूप से इस हाई प्रोफाइल सुनवाई में एक सह-आरोपी को पेश करने में नाकाम रहे।

जफर इकबाल...

आतंकवाद रोधी अदालत (एटीसी) ने लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक और एक अन्य सह-आरोपी मलिक जफर इकबाल के खिलाफ आरोपों को तय करने के लिए अब 11 दिसंबर की तारीख तय की है।

अदालत ने कहा...

अदालत के एक अधिकारी ने सुनवाई के बाद कहा कि पंजाब पुलिस के आतंकवाद रोधी विभाग की प्राथमिकी 30/19 के तहत हाफिज सईद और अन्यों के खिलाफ मामले पर आतंकवाद के वित्त पोषण के संबंध में आतंकवाद रोधी अदालत-1 में आरोप तय किए जाने थे, लेकिन आश्चर्यजनक रूप से सह-आरोपी मलिक जफर इकबाल को जेल से पेश नहीं किया गया।

बताते चलें कि इस मामले की अगली सुनवाई 11 दिसंबर को होगी।

हाफिज सईद...

सईद को लाहौर की कोट लखपत जेल से उच्च सुरक्षा के बीच अदालत लाया गया। पत्रकारों को सुरक्षा कारणों से सुनवाई की रिपोर्टिंग करने के लिए अदालत परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं थी।

अधिकारी ने बताया...

अदालत के अधिकारी ने बताया कि जज अरशद हुसैन भुट्टा ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि इकबाल 11 दिसंबर को अगली सुनवाई में पेश हो।



Harsh Pandey

Harsh Pandey

Next Story