×

हमास नेता की हत्या के दोषियों को दिया गया मृत्युदंड, तीनों हैं फिलीस्तीनी नागरिक

suman
Published on: 26 May 2017 10:25 AM IST
हमास नेता की हत्या के दोषियों को दिया गया मृत्युदंड, तीनों हैं फिलीस्तीनी नागरिक
X

गाजा: हमास के शीर्ष नेता मजान फुकाहा की हत्या में दोषी ठहराए गए तीन फिलीस्तीनी नागरिकों को मृत्युदंड दिया गया। हमास के मुताबिक, इन तीनों दोषियों में से एक प्रत्यक्ष रूप से हत्या में शामिल है। इसने फुकाहा के सिर और छाती में गोली मारी ,जबकि बाकी दो ने उसकी मदद की।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, फुकाहा को मार्च में उनके घर के पास गोली मार दी गई थी। वेस्ट बैंक के रहने वाले फुकाहा को 2011 में हमास और इजरायल के बीच हुए कैदियों की अदला-बदली समझौते के तहत रिहा किया गया था।

सौजन्य: आईएएनएस



suman

suman

Next Story