×

टेंशन टाइट : अमेरिका में गर्मी ने 131 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, 36.6 डिग्री पर मचा बवाल

Rishi
Published on: 9 July 2017 3:22 PM IST
टेंशन टाइट : अमेरिका में गर्मी ने 131 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, 36.6 डिग्री पर मचा बवाल
X

लॉस एंजेलिस : अमेरिका के लॉस एंजेलिस में शनिवार को पड़ी भीषण गर्मी से उच्च तापमान का 131 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया। नेशनल वेदर सर्विस (एनडब्ल्यूएस) के मुताबिक, लॉस एंजेलिस में शनिवार को 36.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया जिसने वर्ष 1886 में दर्ज 35 डिग्री सेल्सियस के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

एनडब्ल्यूएस के अनुसार, रविवार दोपहर से शाम तक इस क्षेत्र में दोबारा रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ेगी।

एनडब्ल्यूएस ने चेताया, "यह एक खतरनाक स्थिति है जो गर्मी से संबंधित बीमारियों का कारण बन सकती है, खासकर उन लोगों के लिए जिनके पास एयर कंडीशनिंग की सुविधा नहीं है। बिजली कटौती की भी अधिक संभावना है।"

लॉस एंजेलिस के कुछ जिलों में रविवार रात 11 बजे तक अत्यधिक गर्मी की चेतावनी जारी की गई है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story