×

बांग्लादेशः भारी बारिश से 81 की मौत, आपदा मंत्री ने बताया दुर्लभ घटना

By
Published on: 18 May 2016 12:19 PM IST
बांग्लादेशः भारी बारिश से 81 की मौत, आपदा मंत्री ने बताया दुर्लभ घटना
X

ढाका: बांग्लादेश में दो दिनों से हो रही भारी बारिश के दौरान बिजली गिरी। इसकी चपेट में आने से लगभग 81 लोगों की मौत हो गई। इस मौसमी घटना को जलवायु परिवर्तन से जोड़ा जा रहा है।

आपदा प्रबंधन मंत्री मोफाज्जल होसैन चौधरी ने क्या कहा?

-बिजली गिरने से दो दिनों में इतनी संख्या में लोगों का हताहत होना न सिर्फ बांग्लादेश में बल्कि दुनिया में भी दुर्लभ घटना है।

-जलवायु परिवर्तन के चलते हाल के सालों में बिजली गिरने की घटनाएं बढ़ी हैं।

-इससे लोगों में व्यापक रूप से डर फैल रहा है।

ये भी पढ़ें...चीन में हो रही लगातार बारिश से 66 लोगों की हुई मौत, 11 लापता

मंत्रालय के सचिव शाह कमाल ने क्या कहा?

-सरकार ने बिजली गिरने को पिछले साल अगस्त से प्राकृतिक आपदा की सूची में शामिल किया है।

-26 जिलों में 12 और 13 मई को बिजली गिरने से 81 लोगों की मौत हुई है।

-ज्यादातर मौतें बांग्लादेश के उत्तरी और मध्य हिस्से में हुई हैं।

-आधिकारिक आंकड़े के मुताबिक पिछले साल बिजली गिरने से 17 लोगों की मौत हुई थी।



Next Story