TRENDING TAGS :
नार्वे में हेलिकॉप्टर क्रैश, 13 लोगों के मारे जाने की आशंका
नार्वे: नार्वे के पश्चिमी समुद्र तट पर एक हेलिकॉप्टर हादसे में 2 क्रू मेंबर समेत 13 लोगों के मारे जाने की आशंका है। हादसा उस समय हुआ जब हेलिकॉप्टर बर्गेन शहर के उत्तरी सागर के तेल क्षेत्र से बर्गेन के फ्लैशलैंड एयरपोर्ट की तरफ जा रहा था।
राहत काम जारी
-मॉडर्न टेक्नॉलॉजी से लैस की टीमें राहत और बचाव में लगी हैं। बचाव कामों के प्रवक्ता एंडरसन ने कहा कि हम उम्मीद के साथ तलाश जारी रखे हैं, हांलांकि, किसी के बचने की उम्मीद बेहद कम है।
-घटना के एक चश्मदीद ने बताया कि उसने एक धमाके की आवाज सुनने के बाद अपने घर की खिड़की से बाहर देखा, तो आकाश से एक हेलिकॉप्टर समुद्र में गिरता दिखा।
-इसके बाद हेलिकॉप्टर में एक जोरदार धमाका हुआ।
-प्रधानमंत्री एर्ना सोलबर्ग ने ट्वीट करके हादसे की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वो बचाव कामों की पल पल की रिपोर्ट ले रहे हैं।
बचाव काम में जुटीं टीमें
मौत पर असमंजस
हालांकि, इस बीच हेलिकॉप्टर में सवार लोगों को बचा लिए जाने की भी खबरें आ रही हैं। लेकिन सरकारी तौर पर इन खबरों की पुष्टि नहीं हो सकी है।कुछ रिपोर्टों में यह भी कहा गया है, कि हेलिकॉप्टर में 13 नहीं बल्कि 17 लोग सवर थे