×

Israel- Hezbollah War: हिज्बुल्लाह के नए चीफ ने इजरायल को दी धमकी, नेतन्याहू को लेकर कही बड़ी बात, अब क्या करेगा इजरायल?

Israel- Hezbollah War: कासिम ने याह्या सिनवार को एक ऐसा नायक बताते हुए कहा कि जिसने आखिरी सांस तक फिलिस्तीन के लिए संघर्ष किया।

Network
Newstrack Network
Published on: 30 Oct 2024 11:14 PM IST
Israel- Hezbollah War ( Pic- Social- Media)
X

Israel- Hezbollah War ( Pic- Social- Media)

Israel- Hezbollah War: हिज्बुल्लाह के नए प्रमुख शेख नईम कासिम ने पद संभालने के एक दिन बाद ही इजरायल को बड़ी धमकी दे डाली। कासिम ने चेतावनी देते हुए कहा, इजरायल को हमारी जमीन से बाहर निकलना होगा। अगर वे रुके तो उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। अगर नेतन्याहू ने जीत का दावा किया, तो हम उसे हार में बदल देंगे। उन्होंने कहा कि वे लोग हसन नसरल्लाह की जंग की रणनीति पूरी तरह से जारी रखेंगे। उन्होंने हमास को लेकर भी बड़ी बात कही। कासिम ने गाजा पट्टी के लोगों के प्रति समर्थन की बात करते हुए कहा कि इजरायल की धमकियों के खिलाफ उनका समर्थन एक फर्ज़ है।

...तो हम इसे कबूल करेंगे, लेकिन इजरायल के सीजफायर प्रस्तावों पर चर्चा को लेकर शेख नईम कासिम ने कहा कि अगर इजरायल जंग को खत्म करना चाहता है तो हम इसे कबूल करेंगे, लेकिन हम इसके लिए इजरायल से इल्तिजा नहीं करेंगे।नियुक्ति के अगले ही दिन उन्होंने अपने पहले संबोधन में साफ कर दिया कि हिज्बुल्लाह इजरायल के खिलाफ संघर्ष को जारी रखेगा। कासिम ने कसम खाई कि वह पूर्व प्रमुख सैयद हसन नसरल्लाह के राजनीतिक और सैन्य दिशा-निर्देशों का पालन करेगा। कासिम ने कहा, मेरा काम करने का तरीका नसरल्लाह के काम करने के तरीके की तरह ही है। हमने उनके साथ जो दिशा-निर्देश तय किए हैं, जंग का रास्ता भी हमें वहीं ले जाएगा जहां हमारी फतह तय है।

सिनवार को बताया नायक

कासिम ने याह्या सिनवार को एक ऐसा नायक बताते हुए कहा कि जिसने आखिरी सांस तक फिलिस्तीन के लिए संघर्ष किया। हिज्बुल्लाह चीफ ने कहा, गाजा का समर्थन इजरायल के खिलाफ हमारे क्षेत्र के लिए सुरक्षा के लिहाज से काफी अहम है। हमारी लड़ाई केवल लेबनान की नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र की सुरक्षा के लिए है।

ईरान के साथ संबंध पर बयान

ईरान के साथ हिज्बुल्लाह के संबंधों पर चल रही चर्चाओं का जवाब देते हुए उन्होंने साफ किया कि संगठन अपने लिए लड़ता है और ईरान केवल समर्थन करता है, लेकिन बदले में कुछ नहीं चाहता। कासिम ने कहा, इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान हमारा समर्थन करता है लेकिन वह हमसे कुछ नहीं चाहता। हमारी लड़ाई अपनी ज़मीन की हिफाजत और हमारे फिलिस्तीनी भाइयों के समर्थन के लिए है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story