TRENDING TAGS :
सद्दाम हुसैन की तारीफ पर हिलेरी ने कहा- खतरनाक साबित हो सकते हैं ट्रंप
वॉशिंगटन: उत्तरी कैरोलीना में एक चुनावी रैली के दौरान ईराक के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन की तारीफ करते हुए रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि सद्दाम हुसैन ने आतंकियों को मारा था जो अच्छी बात है। डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान की आलोचना करते हुए हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि ऐसी टिप्पणियां दर्शाती हैं कि बतौर राष्ट्रपति वह कितने खतरनाक होंगे।
प्रेसिडेंट के तौर पर खतरनाक हो सकते हैं ट्रंप
-हिलेरी के प्रचार अभियान के जेक सुलीवान ने कहा कि क्रूर दबंगों की तारीफ के लिए डोनाल्ड ट्रंप की कोई सीमा नहीं है।
-ट्रंप ने चीन द्वारा तियानानमेन चौक जनसंहार में दिखाई गई सख्ती की तारीफ की।
-सुलीवान ने कहा कि ट्रंप ने एकबार फिर सद्दाम हुसैन को आतंकियों का महान हत्यारा बताते हुए उसकी तारीफ की है।
यह भी पढ़ें ... तसलीमा ने कहा- इंसानियत के नाते इस्लाम को अमन का मजहब कहना बंद करो
-ट्रंप ने इस बात को अपनी ओर से एक तरह से मंजूरी भी दी कि सद्दाम किसी को भी उसके अधिकारों के बारे में पढ़ने नहीं देता था।
-सुलीवान ने कहा कि ट्रंप की ओर से क्रूर तानाशाहों के बारे में बेपरवाह ढंग से की गई तारीफें और इतिहास से उनके द्वारा सीखे गए विकृत सबक एक बार फिर यह दिखाते हैं कि वह कमांडर इन -चीफ के रूप में कितने खतरनाक साबित हो सकते हैं और वह इस पद के लिए कितने अयोग्य हैं।