TRENDING TAGS :
Hindu Heritage Month: अमेरिका के इस प्रान्त में मनेगा हिन्दू हेरिटेज महीना
Hindu Heritage Month: अक्टूबर 2025 ओहियो का पहला आधिकारिक हिंदू विरासत माह होगा। प्रत्येक अक्टूबर माह को “राज्य की संस्कृति, शिक्षा, आस्था और जीवन में हिंदू अमेरिकियों के योगदान“ को मान्यता देने के लिए समर्पित किया जाएगा।
Hindu Heritage Month: अमेरिका के ओहायो प्रान्त ने अक्टूबर महीने को “हिन्दू हेरिटेज“ महीना घोषित किया है। इसके पहले न्यूजर्सी और वर्जिनिया भी ऐसी घोषणा कर चुके हैं। ओहायो के गवर्नर माइक डेविन ने “हिंदू हेरिटेज महीना“ के रूप में अक्टूबर को नामित करने के लिए एक विधेयक पर हस्ताक्षर किए हैं। इस विधेयक का मुख्य उद्देश्य हिंदू संस्कृति, परंपराओं और मूल्यों को मान्यता देना और उनका सम्मान करना है। ओहायो के पूर्व सीनेटर नीरज अंतानी पिछले साल इस कानून के मुख्य प्रायोजक और प्रस्तावक थे। अंतानी और राज्य के कई अन्य नेताओं की मौजूदगी में इस विधेयक पर हस्ताक्षर किए गए।
इस मौके पर अंतानी ने कहा - “मैं अक्टूबर को ओहियो में हिंदू विरासत माह के रूप में नामित करने के लिए इस विधेयक पर हस्ताक्षर करने के लिए गवर्नर डेविन का बहुत आभारी हूं। गवर्नर डेविन का ओहियो में हिंदू समुदाय के साथ लंबे समय से घनिष्ठ संबंध रहा है और मैं उनके नेतृत्व के लिए आभारी हूं। दो साल के लंबे काम के बाद, मुझे बेहद खुशी है कि मैं अपने समुदाय के लिए यह उपलब्धि हासिल कर सका।“ यह विधेयक अब आधिकारिक रूप से एक कानून बन गया है और 90 दिनों में प्रभावी हो जाएगा। अक्टूबर 2025 ओहियो का पहला आधिकारिक हिंदू विरासत माह होगा।
इसके साथ ही, प्रत्येक अक्टूबर माह को “राज्य की संस्कृति, शिक्षा, आस्था और जीवन में हिंदू अमेरिकियों के योगदान“ को मान्यता देने के लिए समर्पित किया जाएगा। इस महीने को मनाने के लिए समारोह आयोजित होंगे। इस ऐतिहासिक कदम ओहायो के भारतीय समुदाय ने खुशी जताई है। अमेरिका में बसे भारतीय मूल के लोगों के लिए यह पहल उनके धर्म और संस्कृति के प्रति सम्मान को दर्शाती है। साथ ही, यह पूरी दुनिया को संदेश देती है कि विविधता और सहिष्णुता को अपनाने वाले समाज में हर समुदाय की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।