×

इफ्तार से पहले हिंदू बुजुर्ग ने बेचा खाने का सामान, पुलिस ने की पिटाई

By
Published on: 12 Jun 2016 4:37 PM IST
इफ्तार से पहले हिंदू बुजुर्ग ने बेचा खाने का सामान, पुलिस ने की पिटाई
X

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के सिंध प्रांत के घोतकी जिले में अल्पसंख्यक हिंदू बुजुर्ग पर अत्याचार का एक मामला सामने आया है। एक पुलिस कांस्टेबल पर आरोप है कि उसने बुजुर्ग गोकल दास की सिर्फ इस बात पर बुरी तरह से पिटाई कर दी क्योंकि वह रोजा इफ्तार से पहले खाने का सामान बेच रहा था।

pakistani police man फाइल फोटो : गिरफ्तार हुआ आरोपी पुलिसकर्मी अली हसन

सोशल मीडिया में वायरल हुई खबर

यह खबर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस फोटो में गोकल दास के हाथों से खून निकलता हुआ दिख रहा है। इस खबर के कारण ट्विटर पर जस्टिस गोकल दास के नाम से ट्रेंड चलने लगा। बड़ी संख्या में लोगों ने गोकल दास के समर्थन में आवाज उठाई। गोकुल दास के पोते विनोद कुमार ने कांस्टेबल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।

आरोपी पुलिसकर्मी हुआ गिरफ्तार

पुलिस ने इस एफआईआर के बाद पुलिस कांस्टेबल अली हसन को गिरफ्तार कर लिया है। इसी खबर पर पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चैयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी की बहन बख्तावर भुट्टो जरदारी ने भी गोकल दास के समर्थन में ट्वीट किया।



Next Story