×

बांग्लादेश में हिंदू पुजारी की हत्या, तीन दिन में हुई ये दूसरी वारदात

By
Published on: 10 Jun 2016 1:55 PM IST
बांग्लादेश में हिंदू पुजारी की हत्या, तीन दिन में हुई ये दूसरी वारदात
X

ढाका: सुबह की सैर पर निकले एक हिंदू पुजारी की बांग्लादेश में कुछ हमलावरों ने हत्या कर दी। कुछ दिन पहले आईएसआईएस जिहादियों ने एक अन्य पुजारी की हत्या भी कर दी थी। इस मामले में बांग्लादेश के एएसपी सलीम खान ने कहा कि 60 साल के पुजारी पर कई लोगों ने हमला किया है।

40 सालों से कर रहे थे आश्रम में काम

-नित्यरंजन पांडे हिमायतपुरधाम आश्रम में 40 सालों से काम करते थे।

-वह नियमित सैर के लिए निकले थे उसी दौरान उनपर हमला किया गया।

-अब तक किसी ने इस हत्या की जिम्मेदारी नहीं ली है।

ये भी पढ़ें...रोआनू चक्रवात से बांग्लादेश में बड़ी तबाही, चटगांव पर सबसे ज्यादा असर

-बीते तीन दिनों में इस तरह की हत्या की यह दूसरी वारदात है।

-सात जून को संदिग्ध जिहादियों ने एक पुजारी का सिर काट कर हत्या कर दी थी।

इससे पहले भी हो चुकी है कई लोगों की हत्या

-इससे पहले आतंकवाद निरोधी पुलिस अधिकारी की पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

-इसके कुछ ही घंटों बाद अज्ञात हमलावर ने एक ईसाई कारोबारी की हत्या कर दी थी।

-फरवरी में आतंकवादियों ने बांग्लादेश में एक हिंदू पुजारी की हत्या कर दी थी।

ये भी पढ़ें...बांग्लादेशः भारी बारिश से 81 की मौत, आपदा मंत्री ने बताया दुर्लभ घटना

-पुजारी की मदद के लिए आए एक श्रद्धालु को घायल कर दिया था।

-अप्रैल में आईएसआईएस ने एक प्रोफेसर की उनके घर पर गला रेतकर हत्या कर दी थी।

-उसी महीने में आईएसआईएस ने एक हिंदू दर्जी की उसकी दुकान पर हत्या कर दी थी।

-भारतीय प्रायद्वीप में आईएसआईएस और अलकायदा ने कुछ हमलों की जिम्मेदारी ली है।

-सरकार ने बांग्लादेश में उनकी मौजूदगी से इनकार किया है।



Next Story