×

ब्रेग्जिट बेअसर: भारतीय मूल के हिंदुजा ब्रदर्स ब्रिटेन के अमीरों की लिस्ट में सबसे ऊपर

aman
By aman
Published on: 7 May 2017 8:17 PM IST
ब्रेग्जिट बेअसर: भारतीय मूल के हिंदुजा ब्रदर्स ब्रिटेन के अमीरों की लिस्ट में सबसे ऊपर
X
नहीं दिखा ब्रेग्जिट का असर, हिंदुजा ब्रदर्स ब्रिटेन के अरबपतियों की लिस्ट में सबसे ऊपर

लंदन: ब्रिटेन में रईसों की इस साल की सूची में हिंदुजा ब्रदर्स अग्रणी हैं। हिंदुजा भाईयों की अनुमानित संपत्ति बढ़कर 16.2 अरब पाउंड हो गई है, जो पिछले साल की तुलना में 3.2 अरब पाउंड ज्यादा है। ब्रिटेन के 1,000 सबसे धनी लोगों की इस साल की सूची में हिंदुजा बंधुओं के अलावा भी 40 से ज्यादा भारतीय मूल के अरबपति शामिल हैं।

'संडे टाइम्स' की इस सूची के अनुसार ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर होने को लेकर अनिश्चितता से देश के अरबपतियों की धन कमाने की क्षमता पर कोई असर नहीं पड़ा है। बताया गया है कि अमीरों की कुल संपत्ति बढ़कर करीब 658 अरब पाउंड हो गई है। यह संपत्ति बीते साल की तुलना में 14 प्रतिशत अधिक है।

134 अरबपतियों में हिंदुजा बंधु सबसे ऊपर

ब्रिटेन के 134 अरबपतियों की सूची में श्रीचंद और गोपी चंद हिंदुजा सबसे ऊपर हैं। हिंदुजा समूह ने तेल और गैस, ऑटोमोटिव, आईटी, ऊर्जा, मीडिया, बैकिंग और हेल्थकेयर जैसे क्षेत्रों में निवेश से यह कमाई की है। इनकी नवीनतम परियोजना लंदन में पुराने युद्ध कार्यालय को पांच सितारा होटल और लग्जरी अपार्टमेंट में तब्दील करने की है।

लक्ष्मी निवास मित्तल चौथे स्थान पर

भारत में ही जन्मे उद्योगपति बंधु डेविड और सिमोन रियूबेन सूची में तीसरे स्थान पर हैं। जबकि लक्ष्मी निवास मित्तल चौथे पर हैं। सूची में भारतीय मूल के गुजराती बंधु मोहसिन और जुबेर इसा, लॉर्ड स्वराज पॉल, मठाडू बंधु, श्रीप्रकाश लोहिया, सुनील वासवानी, अनिल अग्रवाल और सिमोन, बाबी व रोबिन अरोड़ा शामिल हैं।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story