×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बांग्लादेश मे तेजी से कम हो रहे हिंदू, आबादी घटकर 9.5 फीसदी के करीब

Rishi
Published on: 11 March 2018 3:28 PM IST
बांग्लादेश मे तेजी से कम हो रहे हिंदू, आबादी घटकर 9.5 फीसदी के करीब
X

कोझिकोड : मानवाधिकार कार्यकर्ता व प्रोफेसर ने रिचर्ड बेंकिन ने कहा है कि बांग्लादेश में हिंदुओं की संख्या लगातार कम हो रही है। देश में 1974 के वक्त हिंदुओं की संख्या कुल आबादी में जहां एक तिहाई थी, वहीं 2016 में यह घटकर कुल आबादी का 15वां हिस्सा रह गई है। बांग्लादेश की निरंतर अंतराल पर यात्रा करने वाले अमेरिका के रिचर्ड बेंकिन ने यहां अपनी यात्रा के दौरान बताया कि वह इस दक्षिण एशियाई देश में हिंदुओं के जातीय सफाए के खिलाफ कार्य कर रहे हैं।

बेंकिन ने कहा, "हिंदुओं के उन्मूलन के लिए उस देश में सम्मिलित प्रयास किए गए हैं। शेख हसीना और खालिदा जिया के अंतर्गत बांग्लादेशी सरकारें उन लोगों के खिलाफ कोई सख्त कदम उठाने में नाकाम रहीं हैं जो हिंदुओं के खिलाफ काम कर रहे हैं।"

ये भी देखें : कृष्णा कुमारी पाकिस्तान में बनीं पहली हिंदू महिला सीनेटर

उन्होंने कहा, "वर्तमान में बांग्लादेश की कुल आबादी 15 करोड़ है जिसमें से 90 फीसदी मुस्लिम हैं। हिंदू आबादी घटकर 9.5 फीसदी के करीब रह गई है।"

बेंकिन यहां भारतीय विचार केंद्रम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में व्याख्यान देने आए थे। उन्होंने यह भी कहा कि बांग्लादेश में हिंदू महिलाओं और बच्चों के लापता होने के मामले सामने आए हैं।

उन्होंने कहा कि पूरा विचार महिला को खत्म करने का है ताकि वह हिंदू को जन्म न दे सके। साथ ही बच्चों को इसलिए निशाना बनाया जा रहा है कि हिंदुओं की अगली पीढ़ी को समाप्त किया जा सके।

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में कई हिंदू संगठन हैं लेकिन माइनोरिटी वॉच को छोड़ दें तो अन्य जमीनी स्तर सक्रिय नहीं हैं।

बेंकिन ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है और वहां हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों से उन्हें अवगत कराया है।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story