×

बांग्लादेश के मंत्री ने कहा- हमले में स्थानीय आतंकी संगठन का है हाथ

By
Published on: 3 July 2016 1:54 PM IST
बांग्लादेश के मंत्री ने कहा- हमले में स्थानीय आतंकी संगठन का है हाथ
X

ढाका: होम मिनीस्टर असदुज्जमान खान ने बांग्लादेश में हुए हमले में आईएसआईएस का हाथ होने से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि इस हमले के पीछे बांग्लादेशी आतंकी संगठन का हाथ है। इन 7 आतंकियो में 5 पेशेवर अपराधी थे जिसकी पुलिस को तलाश है।

क्या कहा बांग्लादेश के होम मिनीस्टर ने?

-खान ने सभी हमलावरों के पढ़े लिखे और अच्छी फैमिली से होने का दावा किया है।

-उन्होंने कहा कि इनमें से कोई भी मदरसे से ताल्लुक नहीं रखता था।

-हमलावरों के इस्लामिक कट्टरपंथी का रास्ता अपनाने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि यह फैशन हो गया है।

ये भी पढ़ें...बांग्लादेश में कमांडो ऑपरेशन खत्म, 6 आतंकी हुए ढेर

क्या था मामला?

-शुक्रवार को ढाका के एक कैफे में बंदूकधारियों ने लगभग 30 लोगों को बंधक बना लिया था।

-उनमें से 20 की हमलावरों ने हत्या कर दी थी।

-इस तरह का हमला बांग्लादेश में पहले कभी नहीं हुआ था।

-ज्यादातर पीड़ितों को पुलिस के पहुंचने से पहले ही मार डाला गया था।



Next Story