TRENDING TAGS :
Myanmar Earthquake: सेटेलाइट में दिखा म्यांमार का भयंकर मंजर, 7.7 की तीव्रता वाले भूकंप में गई 1,700 से ज्यादा लोगों की जान
Myanmar Earthquake: म्यांमार में आये 7.7 की तीव्रता वाले भूकम्प में 1,700 से ज्यादा लोगों की जाने चली गई। जिसकी तस्वीरें सेटेलाइट के माध्यम से सामने आई हैं।
Myanmar Earthquake
Myanmar Earthquake: म्यांमार में आये 7.7 की तीव्रता वाले भूकंप ने पूरे देश के नक़्शे को ही बदल कर रख दिया है। म्यांमार के कई इलाकों से खबर ये आ रही है कि शवों के दबे होने के कारण पूरे इलाके में बदबू फ़ैल गई है। तबाही में इतनी ज्यादा लाशें दब गई है कि वो अब सड़ने की स्थिति में आ गई। तबाही में दबे लोगों को निकालें के लिए बचाव की टीम काफी जोरो- शोरों से लगी हुई है। जानकारी के लिए बता दें कि इस तबाही के चलते 1,700 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह बताया जा रहा है कि इसमें करीब दस हजार लोग मरें हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि शुक्रवार को पहला भूकंप का झटका महसूस हुआ। इसके बाद 6.7 की तीव्रता से दूसरी बार भूकंप के झटके आये। दोनों बार भूकंप का केंद्र मांडले ही था। इस भूकंप के चलते कई इमारते मलबे में तब्दील हो गई। भूकंप का असर इतना ज्यादा था कि पड़ोस के थाईलैंड में भी झटके महसूस हुए जहाँ 17 लोगों की मौत हो गई। मांडले जो भूकंप का असल केंद्र था। वहां लोगों ने उस रात बाहर गुजारी थी क्योकि झटकों की वजह से कई इमारते गिरने की आशंका थी।
सैटेलाइट में दिखी भूकंप की भयानक तस्वीरे
म्यांमार में आए भूकंप की सैटेलाइट तस्वीरें सामने आई है। इन सैटेलाइट तस्वीरों से यह साफ़ पता चल रहा कि भूकंप कितना तबाही वाला था। भूकंप की तस्वीरों में हवाई अड्डे, राजमार्ग और पुल समेत कई चीजें पूरी तरह से ख़त्म दिखाई दे रही है। इस तबाही की वजह से भारत और चीन से आने वाले बचाव दलों को सीधे मांडले और अन्य प्रभावित शहरों में नहीं पहुंचाया जा सका। इनवा पुल भी ढह गया, जिससे इरावदी नदी के पार आने-जाने में मुश्किलें पैदा हो गईं। बता दें कि तबाही के चार दिन बाद भी राहत बचाव कार्य जारी है। जो लोग मलबे में दबे हुए हैं उन्हें निकलने का काम तेजी से किया जा रहा है।
म्यांमार में भारत ने शुरू किया ऑपरेशन ब्रह्मा
म्यांमार में आये तेज भूकंप के बाद भारत ने वहां पर राहत बचाव काम तेज कर दिया है। भारत ने म्यांमार में राहत कार्यों में तेज़ी लाने के लिए ऑपरेशन ब्राम्हा शुरू किया है। म्यांमार में भारतीय सेना, NDRF और मेडिकल टीमों को राहत सामाग्री देकर भेजा गया है। भारत से 110 मेडिकल टीमें और 13 NDRF सदस्य म्यांमार सेना के वाहनों से मंडाले पहुंच रहे हैं।