×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सू की के करीबी ह्तिन क्यॉ म्यांमार के नए राष्ट्रपति, मोदी ने दी बधाई

Admin
Published on: 15 March 2016 3:00 PM IST
सू की के करीबी ह्तिन क्यॉ म्यांमार के नए राष्ट्रपति, मोदी ने दी बधाई
X

नई दिल्ली: नोबेल पुरस्कार विजेता आंग सान सू की के लंबे समय से भरोसेमंद रहे ह्तिन क्यॉ मंगलवार को म्यांमार के अगले राष्ट्रपति चुने गए। उन्हें संसद के दोनों सदनों के कुल 360 वोट मिले।

पहली बार लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार

-संसद के दोनों सदनों के सदस्य अंतिम तौर पर राष्ट्रपति को चुनने के लिए एक और दौर की मत प्रक्रिया में शामिल हुए।

-नए राष्ट्रपति का कार्यकाल एक अप्रैल से शुरू होगा।

-यह पांच दशकों से भी ज्यादा समय बाद म्यांमार में चुनी गई पहली लोकतांत्रिक सरकार होगी।

-अर्थशास्त्र से स्नातक 69 साल के ह्तिन क्यॉ फिलहाल सू की चैरिटेबल फाउंडेशन चलाते हैं।

क्या सू की ही चलाएंगी सरकार?

-माना जा रहा है कि म्यांमार का शासन व्यावहारिक रूप से सू की ही चलाएंगी।

-क्योंकि उन्होंने कहा है कि वह राष्ट्रपति से भी ऊपर होंगी और परदे के पीछे से शासन करेंगी।

क्यॉ शुरुआत से थे प्रबल दावेदार

-म्यांमार की नेशनल लीग ऑफ डेमोक्रेसी के नेता क्यॉ को प्रारंभ से ही राष्ट्रपति का प्रबल दावेदार माना जा रहा था।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई

-पीएम नरेंद्र मोदी ने क्यॉ को राष्ट्रपति चुने जाने की दी बधाई।

modi

संवैधानिक प्रावधान की वजह से सू की नहीं बनीं राष्ट्रपति

-यह व्यवस्था इसलिए की गई है क्योंकि संवैधानिक प्रावधान के कारण सू की पर प्रतिबंध है।

-इस प्रावधान के मुताबिक, जिस किसी व्यक्ति का विदेशी जीवनसाथी या बच्चे हों वह कार्यपालिका का पद नहीं संभाल सकता।

-सू की के दिवंगत पति और दोनों बेटे ब्रिटिश हैं।



\
Admin

Admin

Next Story