TRENDING TAGS :
Pfizer कंपनी बिना लाभ कमाए भारत को देगा वैक्सीन, 'नॉट-फॉर-प्रॉफिट' की पेशकश
अमेरिका की फार्मास्युटिकल कंपनी फाइजर(Pfizer) ने भारत सरकार को अपनी कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति 'नॉट-फॉर-प्रॉफिट' रेट पर करने की पेशकश की है।
नई दिल्ली: पूरी दुनिया में कोरोना महामारी संकट के इस दौर में कोविड वैक्सीन की भारी-भरकम मांग है। इस दौरान अमेरिका की फार्मास्युटिकल कंपनी फाइजर(Pfizer) ने भारत सरकार को अपनी कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति 'नॉट-फॉर-प्रॉफिट' रेट पर करने की पेशकश की है।
ऐसे में कंपनी के प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को कहा कि फाइजर ने भारत में जारी सरकारी टीकाकरण कार्यक्रम के लिए अपनी वैक्सीन 'लाभ-रहित मूल्य' पर देने की पेशकश की है। फाइजर बिना प्रॉफ़िट कमाए भारत को वैक्सीन देना चाहता है। वहीं फाइजर कंपनी का कहना है कि वह भारत सरकार से बात कर रही। टीकाकरण कार्यक्रम के लिए वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।
वैक्सीन के दाम देश के हिसाब से निर्धारित
कंपनी के प्रवक्ता ने भारत में अमेरिकी वैक्सीन की कीमतों पर जारी एक रिपोर्ट को खारिज कर दिया। इस रिपोर्ट में दावा किया गया था कि फाइजर भारत में अपनी वैक्सीन के रेट तय कर चुका है। आगे कंपनी ने कहा है कि उसने दुनिया भर के लोगों के लिए अपनी वैक्सीन के लिए समान और सस्ती पहुंच की दिशा में काम किया है। अलग-अलग देशों के हिसाब से वैक्सीन के रेट को निर्धारित किया है।
इस बारे में कंपनी ने कहा, "दुनिया भर में जारी कोरोना महामारी की स्थिति के दौरान फाइजर का मानना है कि उसकी प्राथमिकता केवल वैक्सीन के माध्यम से सरकारों को उनके टीकाकरण कार्यक्रमों के लिए विशेष रूप से समर्थन देना होगा। हमारा दृष्टिकोण भारत में भी यही होगा।"
गौरतलब है कि देश में टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए, सरकार ने बीते हफ्ते Moderna, फाइजर और Johnson & Johnson द्वारा विकसित वैक्सीन को भारत में इस्तेमाल को इजाजत देने पर बातचीत की है। लेकिन भारत में भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और सीरम की कोविशील्ड वैक्सीन का उपयोग किया जा रहा है। यही नहीं इनको विदेशों में निर्यात भी किया गया है।