×

Human Metapneumovirus: चीन से बुरी खबर, नए वायरस से महामारी, बड़ी तादाद में लोग पड़ रहे बीमार

Human Metapneumovirus: चीनी सरकार ने एक मोनिटरिंग सिस्टम लांच किया है ताकि पांच साल पहले कोरोना प्रकोप के दौरान देखी गई कम तैयारियों से बचा जा सके। चीन में राइनोवायरस जैसी अन्य संक्रामक बीमारियों के फैलने का भी खतरा है।

Neel Mani Lal
Written By Neel Mani Lal
Published on: 3 Jan 2025 5:17 PM IST
Human Metapneumovirus
X

चीन से बुरी खबर, नए वायरस से महामारी, बड़ी तादाद में लोग पड़ रहे बीमार (Social Media)

Human Metapneumovirus: कोरोना की दहशत बीते ज्यादा समय नहीं हुआ है कि अब चीन में एक नये वायरस ने महामारी फैला दी है। वहां "ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस" (एचएमपीवी) संक्रमण खतरनाक तेजी से फैल रहा है, अस्पताल मरीजों से भरे हुए हैं। इंटरनेट पर प्रसारित तमाम वीडियो में बताया जा रहा है कि अस्पतालों में इन्फ्लूएंजा ए, एचएमपीवी, माइकोप्लाज्मा निमोनिया और यहां तक कि कोरोना सहित विभिन्न वायरस से पीड़ित मरीज़ भरे पड़े हैं। वैसे तो चीनी सरकार ने चुप्पी साध रखी है लेकिन सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने यह भी खुलासा किया है कि चीन ने आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी है। चीन ने अधिकारिक तौर पर यही बताया है कि देश के उत्तरी प्रान्तों में एचएमपीवी के मामले बढ़े हैं खासकर 14 वर्ष से कम उम्र के लोगों में इसका प्रकोप ज्यादा है। बताया गया है कि चीनी सरकार ने एक मोनिटरिंग सिस्टम लांच किया है ताकि पांच साल पहले कोरोना प्रकोप के दौरान देखी गई कम तैयारियों से बचा जा सके। चीन में राइनोवायरस जैसी अन्य संक्रामक बीमारियों के फैलने का भी खतरा है। गंभीर बात ये है कि एचएमपीवी से बचाव का न कोई टीका है न इसके इलाज के लिए कोई एंटी-वायरल ट्रीटमेंट है।

क्या है एचएमपीवी

  • - एचएमपीवी के बारे में कहा जाता है कि यह फ्लू जैसे लक्षण पैदा करता है, जिससे विशेष रूप से बुजुर्गों और बच्चों में गंभीर सांस संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।
  • - इसकी पहली बार पहचान 2001 में हुई थी।
  • - एचएमपीवी के सामान्य लक्षणों में बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ और नाक बंद होना शामिल है।
  • - कोरोना की तरह एचएमपीवी भी रोगियों के साथ निकट संपर्क और दूषित सतहों के संपर्क में आने से फैल सकता है।
  • - शंघाई के एक अस्पताल के सांस रोग विशेषज्ञ ने ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस से लड़ने के लिए एंटीवायरल दवाओं के इस्तेमाल के खिलाफ लोगों को निर्देश दिया था।
  • - यह वायरस सभी उम्र के लोगों में सांस तंत्र की बीमारियों का कारण बन सकता है।
  • - संक्रमण की इन्क्यूबेशन अवधि तीन से छह दिन होती है, यानी संक्रमित होने के तीन से छह दिन बाद लोगों को इसके लक्षण दिखाई दे सकते हैं।
  • - बीमारी की अवधि इसकी गंभीरता के आधार पर अलग-अलग हो सकती है।

संक्रमण को कैसे रोकें?

  • - हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोएँ।
  • - बिना धुले हाथों से आँख, नाक या मुँह को छूने से बचें।
  • - संक्रमित लोगों से दूरी बनाए रखें। अगर आपको वायरस के समान लक्षण महसूस हो रहे हैं, तो खुद को अलग रखें।
  • - छींकते समय अपने हाथ और मुँह को ढकना चाहिए।
  • - संक्रमित लोगों के साथ कप और खाने के बर्तन साझा करने से बचें।

न टीका और न दवा

- एचएमपीवी से बचाव के लिए अभी तक कोई टीका उपलब्ध नहीं है। यही नहीं, इस संक्रमण की कोई दवा भी नहीं है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story