TRENDING TAGS :
खतरे में फ्लोरिडा, तुर्क एंड केकोस द्वीप के पास पहुंचा 'इरमा' तूफान
वाशिंगटन: तूफान 'इरमा' शुक्रवार को तुर्क एंड केकोस द्वीपों की ओर बढ़ रहा है। तूफान का रुख दक्षिण फ्लोरिडा की ओर जारी है और यह इस सप्ताहांत मियामी में दस्तक दे सकता है। तूफान 'इरमा' पांचवी श्रेणी का तूफान है। यह इस सप्ताह फ्लोरिडा में दस्तक दे सकता है।
सीएनएन ने ब्रिटेन के विदेश एवं कॉमनवेल्थ कार्यालय के मंत्री एलेन डंकन के हवाले से बताया कि अधिकारी आपदा पूर्व तैयारियों में लगे हुए हैं और अपने सहायता के लिए केमन द्वीपों में अपने समकक्षों के संपर्क में है।
यह भी पढ़ें: फ्लोरिडा में दस्तक देने को तैयार ‘इरमा’ तूफान, जारी किए गए सुरक्षा आदेश
हालांकि, तूफान की तीव्रता अगले 48 घंटों में घट या बढ़ सकती है लेकिन यह श्रेणी चार या पांच का तूफान बना रहेगा।
'इरमा' उत्तरी क्यूबा की ओर भी बढ़ सकता है।
अमेरिकी राष्ट्रीय तूफान केंद्र (एनएचसी) के मौसम विज्ञानी डॉन डिक्सन ने एफे को बताया कि अभी कहना जल्दबाजी होगी कि इरमा दक्षिण फ्लोरिडा में कहां दस्तक देगा।
यह भी पढ़ें: US: हार्वी तूफान ने ली भारतीय छात्र की जान, साथी की हालत भी गंभीर
प्रशासन ने अगले 48 घंटों के लिए तूफान के मद्देनजर अलर्ट जारी किया है। डॉमिनिकन रिपब्लिक, हैती, बाहमास, तुर्क एंड केकोस द्वीप, क्यूबा के कामेगी, सिएगो डी अवीला, सांतो एस्पीरिटू और विला क्लारा में भी अलर्ट जारी किया गया है।
अभी तक 'इरमा' से 10 लोगों की मौत हो चुकी है।
-आईएएनएस